ई-पेपर

भारत के कार सेल्स बिजनेस में एंट्री लेगी मित्सुबिशी मोटर्स


TVS मोबिलिटी में 32% हिस्सा खरीदेगी जापानी कंपनी, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को देगी बढ़ावा

जपानी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मित्सुबिशी मोटर्स भारत के कार सेल्स बिजनेस में एंट्री लेने की तैयारी कर रही है। निक्केई एशिया की एक खबर के मुताबिक, मित्सुबिशी दक्षिण एशियाई देशों में कार डीलरशिप ऑपरेट करने वाली कंपनी टीवीएस मोबिलिटी में 30% से अधिक की हिस्सेदारी खरीदेगी।

निक्केई एशिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दोनों कंपनियों के बीच हुए समझौते के तहत TVS मोबिलिटी भारत में कार सेल्स बिजनेस को बंद कर देगी। यह डील के तहत मित्सुबिशी 33 मिलियन डॉलर से 66 मिलियन डॉलर (करीब ₹273 करोड़ से ₹547 करोड़) का निवेश कर सकती है।

हर कार ब्रांड के लिए डेडिकेटेड शोरूम बनाएगी मित्सुबिशी
मित्सुबिशी TVS मोबिलिटी के 150 मौजूदा आउटलेट्स का इस्तेमाल करते हुए हर कार ब्रांड के लिए डेडिकेटेड शोरूम बनाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी शुरुआत में होंडा की कारों की बिक्री बढ़ाने पर जोर देगी, जो पहले से ही TVS के लाइनअप में हैं। मित्सुबिशी जापानी कार ब्रांडों और मॉडलों की रेंज को बढ़ाने के लिए जापानी व्हीकल मैन्युफैक्चरर के साथ चर्चा का करेगी।

EV को अपनाने के लिए बढ़ावा देगी कंपनी
मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की भी पेशकश करेगी। कंपनी का लक्ष्य भारत में EV को व्यापक रूप से अपनाने के लिए बढ़ावा देना है। इसके साथ ही कंपनी नई सर्विस शुरू करने की भी योजना बना रही है, जैसे कस्टमर्स को स्मार्टफोन ऐप के जरिए कार के रखरखाव को शेड्यूल करना और बीमा खरीदने में सक्षम बनाना है। ताकि कस्टमर्स एक्सपीरिएंस को बेहतर किया जा सके।

नई कारों की बिक्री में विश्व स्तर पर तीसरे स्थान पर भारत
भारत नई कारों की बिक्री के मामले में चीन और अमेरिका के बाद तीसरे स्थान पर है, लेकिन सुजुकी मोटर को छोड़कर देश में जापानी व्हीकल मैन्युफैक्चरर की कमजोर उपस्थिति है। मित्सुबिशी का लक्ष्य नई कंपनी के माध्यम से स्थानीय ब्रांडों के साथ जापानी कारों को बेचने का है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?