ई-पेपर

विधायक के पोस्टर को पहनाई जूतों की माला


शाहपुरा जिला निरस्त होने के विरोध में प्रदर्शन, एक किलोमीटर लंबा मशाल जुलूस निकाला

शाहपुरा जिला निरस्त होने के विरोध में रविवार शाम स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। लोगों ने रात को मशाल जुलूस निकाला। विधायक के पोस्टर को जूतों की माला पहनाई और फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गालाल राजोरा ने बताया- जिला बनाने की मांग को लेकर शाहपुरा में पिछले 37 दिनों से प्रदर्शन जारी हैं। जिला समाप्त होने के विरोध में सैकडों की संख्या में शहरवासियों ने रविवार की रात 8 बजे महलों के चौक से त्रिमूर्ति स्मारक तक एक किलोमीटर लंबा मशाल जुलूस निकाला और राज्य सरकार से जिला बहाली की मांग की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने विधायक के अभी तक उनके बीच नहीं आने और किसी तरह की कोई बातचीत नहीं करने पर रोष जताया।

शाहपुरा अभिभाषक संस्थान द्वारा इसको लेकर स्थानीय न्यायालय में इस्तगासा भी लगाया गया था। इसके बाद 27 जनवरी को जब कट आउट हटाया गया तो इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों इसके चारों तरफ खड़े होकर नारेबाजी की और आतिशबाजी की। इसके बाद विधायक के कट आउट को फेंक दिया था। इसके ठीक अगले दिन 28 जनवरी को शाहपुरा में महापड़ाव का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोग जुटे और करीब 2 किलोमीटर लंबा विरोध मार्च निकाला।

विधायक का होर्डिंग फूंका दुर्गालाल राजोरा ने बताया- त्रिमूर्ति चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर हाई मास्ट लाइट के पास विधायक लालाराम बैरवा का करीब 3 फीट ऊंचा होर्डिंग बनाकर उसे जूते की माला पहनाने के बाद पुष्पांजलि अर्पित की और मोमबत्तियां लगाईं। इसके बाद होर्डिंग का दहन किया गया। बता दें कि 18 दिसंबर को विधायक डॉ.लालाराम बैरवा का जन्मदिन था। इस दौरान उनके समर्थकों ने त्रिमूर्ति चौराहे के सामने 20 फीट ऊंचा कट आउट लगाया था। इसे लेकर प्रदर्शनकारियों में आक्रोश था।

इससे पहले रविवार सुबह उपखंड कार्यालय के बाहर आयोजित धरना स्थल पर आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद शरीफ, अधिवक्ता ताज मोहम्मद पठान, प्रियेश सिंह यदुवंशी, समाजसेवी ताजुद्दीन उस्ता और सामाजिक कार्यकर्ता उदय लाल बैरवा ने संबोधित किया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी के साथ जिला बहाली की मांग की। इस दौरान शाहपुरा अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता दुर्गा लाल राजोरा, त्रिलोकचंद नौलखा, कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्र कुमार रेगर, अनिल शर्मा, नमन ओझा, अविनाश शर्मा सहित कई जने मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?