कमजोर सरकार का दुश्मनों ने फायदा उठाया, आज घर में घुसकर आतंकियों को मारते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ऋषिकेश में चुनावी सभा करने पहुंचे। मंच पर डमरू बजाकर सभा में आई भीड़ का स्वागत किया। गढ़वाली भाषा में सभी को प्रणाम किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब-जब देश में कमजोर सरकारें रहीं, दुश्मनों ने फायदा उठाया, आतंकवाद ने पैर पसारे। आज मजबूत सरकार घर में घुसकर आतंकवादियों को मारती है।
PM बोले, “मां गंगा के तट से आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं, जब उत्तराखंड आता हूं तो अपनी पुरानी यादें ताजा कर लेता हूं, तमिलनाडु के लोग भी कह रहे हैं कि एक बार फिर मोदी सरकार। आज बाबा केदार की भूमि में हूं तो यहां भी लोग कह रहे हैं कि एक बार फिर मोदी सरकार।”
पीएम बोले- कांग्रेस विकास-विरासत विरोधी है
पीएम ने कहा- लोग मेरे खिलाफ कुछ भी बोलते जा रहे हैं। जब मैं कहता हूं कि भ्रष्टाचार हटाओ तो विपक्षी लोग कहते हैं भ्रष्टचार कराओ। आप बताओ मैं सही कर रहा हूं न। क्या भ्रष्टाचार हटना चाहिए या नहीं, आप मेरा सहयोग करो, मैं देश से भ्रष्टाचार साफ कर दूंगा। कांग्रेस परिवार के साथ चलती है, मेरा परिवार देश है, आप सब हैं।
मैंने उत्तराखंड की महिलाओं की पीड़ा को देखा है, जिन्हें पानी और लकड़ी के लिए दूर जाना पड़ता था। आज स्थिति बदल गई है, सभी के घरों में पानी-गैस पहुंच रही है। धामी सरकार शानदार काम कर रही है, कांग्रेस विकास और विरासत विरोधी है।
मोदी बोले- कांग्रेस की सरकार में लोगों का पैसा बिचौलिए खा जाते थे
पीएम ने कहा- जब कांग्रेस की सरकार थी, तब लोगों के हक का पैसा बिचौलिए खा जाते थे। अब लोगों के हक का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में जाता है। ये लूट मोदी ने बंद की है, इसलिए मोदी पर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर है।