ई-पेपर

मोदी बोले-कांग्रेस ने राम मंदिर पर एडवाइजरी जारी की


अपने लोगों से मुंह पर ताला लगाने को कहा, उन्हें लगता है कि राम का नाम लिया तो राम-राम न हो जाए

राजस्थान के चूरू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते 10 साल में हमने कई काम किए हैं, लेकिन ये बहुत कम है। अभी तक जो मोदी ने किया है, वो तो सिर्फ बड़ी होटलों में मिलने वाला स्टार्टर (एपेटाइजर) है, अभी तो खाने की पूरी थाली बाकी है।

उन्होंने तीन तलाक पर कहा कि यह कानून हमारी मुस्लिम बहनों की मदद कर रहा है। वे यह समझें कि यह तीन तलाक आपके जीवन पर तो खतरा था ही, मोदी ने आपकी रक्षा तो की है, लेकिन मोदी ने हर मुस्लिम परिवार की भी रक्षा की है। प्रधानमंत्री ने राममंदिर, भ्रष्टाचार और परिवारवाद पर कांग्रेस व विरोधियों को घेरा।

पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने तो राममंदिर पर एडवाइजरी जारी की है। अपने लोगों से मुंह पर ताला लगाने को कहा है। उन्हें लगता है कि भगवान राम पर कुछ बोला तो कहीं राम-राम न हो जाए।

चूरू से भाजपा ने पैरालंपियन देवेंद्र झाझड़िया को उतारा है। वहीं, कांग्रेस ने भाजपा छोड़कर हाल ही में पार्टी का दामन थामने वाले राहुल कस्वां को टिकट दिया है।

कड़ी सुरक्षा के प्रबंध, ट्रैफिक में बदलाव

  • सभा स्थल पर 60 हजार लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं। सभा में 50 हजार से अधिक लोगों के खड़े रहने की भी व्यवस्था की गई है।
  • सभा स्थल में महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जनसभा को लेकर 1050 गुणा 300 स्कवायर फीट में जर्मन हेंगर डॉम लगाया गया है।
  • वहीं, 64 गुणा 40 स्कवायर फीट का स्टेज होगा, जिसकी ऊंचाई करीब आठ फीट रहेगी।
  • एसपी जय यादव ने बताया कि पीएम मोदी की सभा को लेकर सभा क्षेत्र नो फ्लाइंग जोन रहेगा। उन्होंने बताया कि चूरू में सरदारशहर, रतनगढ़ की तरफ से जाने वाले चूरू से होते हुए राजगढ़ रोड और झुंझुनूं की तरफ जाने वाले बड़े वाहनों के चूरू में आने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।
  • छोटे वाहन पंखा सर्किल से सुभाष चौक, मुमताज अस्पताल, नई सड़क और रेलवे स्टेशन होते हुए निकलेंगे। इस रूट से सभा में आने वाले सभी छोटे-बड़े वाहन कृषि मंडी, जिला स्टेडियम में पार्क करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?