ई-पेपर

बंगाल में मोदी बोले- TMC अत्याचार का दूसरा नाम


भ्रष्टाचार-परिवारवाद इनकी प्राथमिकता; कृष्णानगर में 15 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का इनॉगरेशन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दो दिन के दौरे पर हैं। पहले दिन उन्होंने हुगली के आरामबाग में जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद कोलकाता के राजभवन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। दूसरे दिन उन्होंने नदिया जिले के कृष्णानगर से रेल, बिजली और सड़क क्षेत्रों से जुड़ी 15,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

कृष्णानगर में उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- साथियो, आप सभी ईश्वरतुल्य जनता जनार्दन, मताओं-बहनों-बेटियों को भी मेरा प्रणाम। आपका इतनी बड़ी संख्या में आना साफ संदेश दे रहा है कि ऐई बार- NDA सरकार 400 पार।

ये धरती भगवान श्रीकृष्ण के परम प्रचारक चैतन्य महाप्रभु की जन्मस्थली है। मैं महाप्रभु के चरणों में नमन करता हूं। मेरा सौभाग्य है कि भगवान श्री कृष्ण ने जो द्वारका नगरी बसाई थी, जो समंदर के अंदर डूब चुकी थी। मुझे कुछ दिनों पहले समंदर की गहराई में जाकर उस पुरातन श्री कृष्ण की भूमि को नमन करने का सौभाग्य मिला।

यहां जिस तरह TMC की राज्य सरकार चल रही है, उसने आपको निराश किया है। बंगाल की जनता ने बहुत उम्मीदों के साथ TMC को बार-बार कितना बड़ा जनादेश दिया है, लेकिन TMC अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है। TMC के लिए बंगाल का विकास नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद ही प्राथमिकता है।

TMC माने भ्रष्टाचार, अत्याचार। TMC भ्रष्टाचार, परिवारवाद। वो बंगाल को गरीब बनाए रखना चाहती है ताकि उसकी राजनीति चलती रहे, उसका खेल चलता रहे। यहां की राज्य सरकार क्या काम कर रही है, इसका उदाहरण बंगाल का पहला एम्स है। मोदी ने बंगाल को पहला एम्स देने की गारंटी दी थी। मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी।

आमार बांग्लार मानुस बोलले- गारंटी पूर्ण होबार गारंटी। नादिया जिले के कल्याणी में बने एम्स का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मैंने लोकार्पण किया है। लगभग एक हजार बेड्स का ये आधुनिक अस्पताल बहुत सारी सुविधाएं लेकर आया है। रोजगार के अवसर लेकर आया है, लेकिन बंगाल सरकार को एम्स के बन जाने से दिक्कत है। उसे परेशानी है।

वो कह रही है कि इसकी परमिशन क्यों नहीं ली। बंगाल में TMC के लोगों को लूट की गुंडागर्दी की परमिशन है। इतने बड़े एम्स को बंगाल सरकार पर्यावरण संरक्षण का अड़ंगा लगा रही है। कमीशन ना मिले तो टीएमसी हर चीज रोक देती है। पहले कमीशन फिर परमिशन।

भाजपा सरकार 5 लाख तक इलाज की मुफ्त सुविधा करती है। बंगाल की टीएमसी सरकार इसे भी यहां लागू नहीं होने दे रही है। नौजवानों के भविष्य और स्वास्थ्य को लेकर प्रतिबद्ध है। हम लगातार काम कर रहे हैं। देश में जब से मेडिकल कॉलेज बनने शुरू हुए हैं, तब से 2014 तक बंगाल में 14 मेडिकल कॉलेज थे। बीते 10 साल में इनकी संख्या 26 यानी दोगुनी हो गई है।

ये क्षेत्र जूट किसानों और जूट उद्योग के लिए मशहूर रहा है। TMC की गलत नीतियों के चलते जूट की खेती और उद्योग दोनों बर्बाद हो गए।

साथियों बंगाल में TMC ने मां, माटी और मानुष का नारा लगाकर यहां की माताओं-बहनों का वोट लिया और उन्हें गुमराह किया। आज मां, माटी और मानुष सभी TMC के कुशासन में रो रहे हैं। संदेशखाली की बहनें इंसाफ की गुहार लगाती रहीं, लेकिन TMC सरकार ने उनकी एक नहीं सुनी।

बंगाल में स्थिति ये है कि यहां पुलिस नहीं, बल्कि अपराधी तय करते हैं कि उन्हें कब सरेंडर करना है, कब गिरफ्तार होना है। राज्य सरकार चाहती ही नहीं थी कि संदेशखाली का गुनहगार कभी गिरफ्तार हो, लेकिन ये तो बंगाल की नारी शक्ति दुर्गा बनकर खड़ी हो गई। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा हो गया, तब मजबूरन इस राज्य सरकार को झुकना पड़ा।

महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए जो भी योजना भारत सरकार लाती है, उसको भी TMC सरकार यहां ठीक से लागू नहीं होने देती है।

कोलकाता के राजभवन में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात हुई।
कोलकाता के राजभवन में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात हुई

PM बोले- किसी ने तो संदेशखाली के आरोपी को छिपाया
हुगली के आरामबाग में मोदी ने शुक्रवार को कहा, ‘मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुझे दुश्मन नंबर-1 मानती हैं। आज बंगाल की जनता मुख्यमंत्री दीदी से पूछ रही है- कुछ लोगों का वोट आपके लिए संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से भी ज्यादा हो गया। आपको शर्म आनी चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘हमारे नेताओं ने लाठियां खाईं, मुसीबत झेली। तब कहीं जाकर बंगाल पुलिस को आपकी ताकत के सामने झुककर उस आरोपी (शेख शाहजहां) को गिरफ्तार करना पड़ा। ये करीब दो महीने फरार रहा। कोई तो होगा, जो उसको बचा रहा होगा। क्या ऐसी TMC को माफ करेंगे। यहां मांओं-बहनों के साथ जो हुआ है, उसका बदला लेंगे। हर चोट का जवाब वोट से देना है।’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?