ई-पेपर

मोदी ने चेताया – “कांग्रेस का इतिहास ही नहीं, इरादे भी खतरनाक”


मंदिर गिराकर जमीनों पर कब्जा किया; रामनवमी की शोभायात्रा पर पत्थर बरसाए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोदी कांग्रेस का इतिहास ही नहीं, इरादे भी खतरनाक है। कांग्रेसी नेताओं ने तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार के लिए मंदिरों को गिराकर उनकी जमीनों पर कब्जे किए। यहां रामनवमी की शोभायात्रा पर पत्थर बरसाए जाते थे।

कल कांग्रेस के बड़े नेता ने कहा है, कच्चाथीवू टापू है। क्या वहां कोई रहता है क्या? फिर ये रेगिस्तान को क्या कहेंगे, कोई रहता है। कल ये कांग्रेसी राजस्थान जैसे सीमावर्ती राज्य की खाली जमीन ये ही कहकर किसी भी देश को दे सकते हैं। पीएम ने गुरुवार को यहां करौली-कैलादेवी मार्ग स्थित सिद्धार्थ सिटी में विजय शंखनाद रैली को संबोधित किया।

पीएम बोले- जिस राजस्थान के धौलपुर ने अयोध्या में 500 साल के इंतजार के बाद बने भव्य राममंदिर के लिए पत्थर भेजे, उसी राम मंदिर पर कांग्रेस पार्टी के नेता कैसी-कैसी भाषा बोल रहे हैं। इन लोगों ने राम मंदिर की प्रतिष्ठा का बहिष्कार तक किया।

पीएम बोले- कश्मीर में राजस्थान के कई वीरों ने बलिदान दिया

पीएम बोले- ‘कांग्रेस के नेता समझ रहे हैं, राजस्थान का कश्मीर से क्या वास्ता है। राजस्थान के बलिदानी वीर शहीदों के घर जाकर पूछो, उनके गांव की मिट्टी बताएगी, राजस्थान का कश्मीर से क्या वास्ता है। कश्मीर की धरती पर राजस्थान के कई वीरों ने बलिदान दिया है। आप मुझे पूछते हो क्या वास्ता है। इस मिट्टी की शहीदों की समाधियां हैं, राजस्थान का कश्मीर से क्या रिश्ता है। सत्ता से दूर होकर इनकी सोच इतनी संकुचित हो गई है कि ये लोग राणा प्रताप की धरती से पूछते हैं, कश्मीर का बाकी देश से क्या लेना-देना।’

पीएम बोले- जल जीवन मिशन में कांग्रेस ने घाेटाला किया

पीएम बोले- राजस्थान में पानी के संकट को बड़ा बनाने वाली कांग्रेस ही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हर घर जल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन की शुरुआत की, लेकिन कांग्रेस में उसमें भी घपला किया। जिस ईआरसीपी को कांग्रेस की सरकार ने बरसों से लटकाया था, उसे भजनलाल सरकार ने डेढ़ महीने में ही करवा दिया। इसका बड़ा लाभ करौली-धौलपुर की जनता को भी मिलेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?