ई-पेपर

खुली जीप में मोदी-योगी का रोड शो


CM बोले- रामलला का 500 साल पुराना सपना पूरा कर काशी आए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के नवनिर्मित अमूल डेयरी प्लांट पहुंच चुके हैं। उन्होंने काशी के लिए रोपवे परियोजना सहित 13,000 करोड़ रुपए की योजनाओं को हरी झंडी दिखाई है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने प्लांट का विजिट किया और जानकारी ली।

वाराणसी दौरे के दूसरे दिन पीएम ने सुबह बीएचयू में सांसद ज्ञान प्रतियोगिता के टॉपर्स को सर्टिफिकेट बांटे। उनके साथ तस्वीरें ली और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। फिर वे सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर पहुंचे और दर्शन पूजन किया। वहां पीएम ने जनसभा को संबोधित किया और विपक्षी गठबंधन पर हमला बोला।

पीएम मोदी गुरुवार रात 10 बजे पीएम विशेष विमान से वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वागत किया। वाराणसी में पीएम मोदी ने 25KM का रोड शो किया। रात करीब 11 बजे बरेका गेस्ट हाउस पहुंचे। पीएम ने रात्रि विश्राम गेस्ट हाउस में ही किया।

अंगवस्त्रम देकर सीएम योगी ने पीएम मोदी का किया स्वागत

पीएम मोदी के साथ कखरियांव में सीएम योगी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मौजूद हैं। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री का अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया।

खुली जीप में मंच की तरफ जा रहे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ खुली जीप पर एक साथ कार्यक्रम स्थल की तरफ जा रहे हैं।

वाराणसी में पीएम मोदी को सुनने उमड़ी भीड़

वाराणसी के करखियांव में पीएम मोदी का भाषण सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी है। धूप होने के बाद भी लोगों की भीड़ लग रही है। वहीं सुरक्षा-व्यवस्था में तैनात कर्मियों में पूरी जांच-पड़ताल के बाद लोगों को सभा के पंडाल में एंट्री दी गई।

पीएम मोदी ने पूरा किया 500 साल का सपना- योगी

मुख्यमंत्री ने कहा पीएम मोदी ने पिछले 10 साल में काशी को 45 हजार करोड़ की परियोजनाएं दी हैं। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं। नया भारत वैश्विक मंच पर अपने लोगों को सुरक्षा समृद्दि और पहचान दे रहा है। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री इस बार काशी तब आए हैं जब उन्होने राम मंदिर का 500 साल पुराना सपना पूरा किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?