ई-पेपर

एक महीने से बंदरों का आतंक, महिलाओं पर किया हमला


बच्चों में डर, स्कूल और घर से बाहर निकलने में कतरा रहे

उदयपुर जिले की वल्लभनगर तहसील के दरोली गांव में पिछले एक महीने से बंदरों ने आतंक मचा रखा है। बंदरों ने गांव में नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ कई लोगों को भी काट लिया है। ग्रामीणों ने वन विभाग को भी शिकायत की है।

ग्रामीणों ने बताया कि बंदरों का पूरा झुंड गांव में लोगों को काट रहा है। अब तक करीब 12 लोगों को बंदरों ने काट लिया है। गांव के मोहम्मद हुसैन ने बताया कि गांव में इन बंदरों ने इस कदर आंतक मचा रखा है कि लोगों के घरों की छत पर पड़े सामान को नुकसान पहुंचा रहे है और कई लोगों के केलुपोश मकानों को भी नुकसान पहुंचाया है।

सरपंच को की शिकायत

गांव के अशोक सेन ने बताया कि बंदरों ने गांव में कई महिलाओं पर हमला किया है इससे उनको चोट पहुंची है। सेन ने बताया कि बंदरों ने गांव में महिलाओं पर हमला किया और इस दौरान गिरने से उनको चोट पहुंची और अस्पताल ले गए।

सेन ने बताया कि गांव की लहरी बाई, रूकमणि वैरागी, कशिश सेन सहित कई महिलाओं को काट लिया। इस बारे में ग्रामीणों ने राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन नंबर 181 से लेकर गांव के सरपंच को भी शिकायत की है लेकिन आज तक सुनवाई नहीं हुई।

बच्चों में डर, घर से नहीं निकलते

ग्रामीणों ने बताया कि बंदरों के आंतक से बच्चों का घर से स्कूल जाने में भी परेशानी हो रही है और सब भयभीत है। रूकमणि बाई ने बताया कि बंदर ने इन पर हमला किया और हाथ पर काट लिया, महिला के परिवार वालों ने बताया कि जैसे ही रूकमणि अपना निपटा रही थी कि बंदर ने हमला बोल उसको काट दिया।

महिला लहरी बाई ने बताया कि वह बरामदे में खड़ी थी की उपर से बंदर ने आकर हमला बोल दिया। उनके भी चोट लगी। महिलाओं ने बताया कि रात के समय भी घर में बंदर आ गए और घर से बाहर निकलना परेशान हो गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?