ई-पेपर

उदयपुर में वन विभाग में बदले अधिकतर अफसर


डीएफओ से लेकर वनपाल और फोरेस्ट गार्ड के ट्रांसफर, सबसे ज्यादा रेंज ऑफिसर के तबादले

राज्य सरकार की ओर से वन विभाग में सबसे ज्यादा ट्रांसफर रेंजर के किए गए है। इसके अलावा डीएफओ से लेकर नीचे के स्तर पर भी ट्रांसफर किए गए है, जिसमें वनपाल से लेकर सहायक वनपाल और फोरेस्ट गार्ड भी शामिल है।

जारी सूची में उदयपुर जिले के अधिकतर रेंजर क्षेत्रीय वन अधिकारियों (रेंजर) को जिले से बाहर भी भेजा गया है। इसके अलावा पिछले दिनों आईएफएस सूची में कई आईएफएस अफसरों को बदला है।

इन डीएफओ का ट्रांसफर

सीसीएफ उड़नदस्ता कार्यालय के डीएफओ देवेन्द्र कुमार तिवारी को वन्यजीव मंडल में उप वन संरक्षक, कोटा से वाईल्ड लाइफ डीएफओ सुनील कुमार गुप्ता को उदयपुर में वन्यजीव सीसीएफ प्रशासन डीएफओ, आयोजना एवं प्रबोधन उप वन संरक्षक ओपी सुथार को कोटा उड़नदस्था वन्यजीव में डीएफओ, उदयपुर वन्यजीव सीसीएफ प्रशासन डीएफओ शैतान सिंह देवड़ा को सीसीएफ जोधपुर कार्यालय में डीएफओ, राजसमंद के रावली टॉड़गढ़ से सहायक वन संरक्षक विनोद कुमार राय को उदयपुर सीसीएफ में आयोजना एवं प्रबोधन में डीएफओ लगाया गया है।

सबसे ज्यादा बदले रेंज ऑफिसर

डीएफओ उत्तर विधि कार्यालय के आरओ सैकेंड दीपक पूर्बिया को चित्तौड़गढ़ के जावदा रेंज में, उदयपुर वन्यजीव में रेंज ऑफिसर(आरओ) द्वितीय यशपाल सिंह चौहान को डूंगरपुर के आंतरी रेंज में, होरीलाल सैनी झाड़ोल आरओ सैकेंड को जयपूर जू विस्थापन कार्यालय में, वन मंडल उत्तर उदयपुर के मानवेंद्र सिंह शेखावत को सिरोही वन मंडल में लगाया। इसी प्रकार डीएफओ कार्यालय के तेज सिंह चौहान को डूंगरपुर के सागवाड़ा तबादला किया है।

सूची में चित्तौड़ वन बंदोबस्त से मंशाराम मीणा को डीएफओ वन सुरक्षा उदयपुर कार्यालय में, उदयपुर सीसीएफ कार्यालय से प्रताप सिंह चुंडावत को छोटीसादड़ी रेंज में, डीएफओ उदयपुर के विधि से राम नारायण डांगी को माउंट आबू, उदयपुर की जयसमंद रेंज से दिनेश चंद्र मीणा को आसपुर रेंज डूंगरपुर, वन बंदोबस्त उदयपुर से रामलाल भील को धरियावद रेंज प्रतापगढ़ में लगाया।

इसी तरह कोटड़ा रेंज के सुरेन्द्र सिंह भाटी को एससीए यूनिट आबूरोड में, डीएफओ उदयपुर विकास कार्यालय से किरण राणावत को जोधपुर के फलोदी में, उदयपुर की पानरवा रेंज के लालसिंह सिसोदिया को बांसवाड़ा के बागीदौरा, उदयपुर के मामेर रेंज के लोकेश कुमार को चित्तौड़गढ़, मदनलाल धाकड़ को चित्तौड़ से मामेर रेंज उदयपुर, सीसीएफ उदयपुर से प्रकाश चंद्र अहारी को डीएफओ चित्तौड़ कार्यालय, नारायण मीणा सीसीएफ उदयपुर विकास कार्यालय से डीएफओ बांसवाड़ा, वन बंदोबस्त उदयपुर से हर्षवर्धन सिंह को राजसमंद के बोखाड़ा में रेंजर लगाया गया है।

जयपुर के शाहपुरा से भगवतीलाल त्रिपाठी को उदयपुर के सराड़ा में, जयसमंद से गौतमलाल मीणा को जयपुर के फागी में, सज्जनगढ़ से गणेशीलाल गोठवाल को बांसवाड़ा, सलूंबर से जितेन्द्र सिंह शेखावत को राजसमंद वन्यजीव, खेरवाड़ा के मोहम्मद फजले रबी को पंचायत समिति खेरवाड़ा में, प्रवेंद्र सिंह राजावत को देवला से उदयपुर पूर्व, बांसवाड़ा से राजेन्द्र सिंह राठौड़ को सज्जनगढ़ उदयपुर, उदयपुर पूर्व के सुरेन्द्र सिंह को देवला कोटड़ा, फलासिया रेंजर शांतिलाल मेघवाल को जयसमंद रेंजर लगाया गया है।

इसी महीने आई सूची में अफसर भी बदले

इसी महीने में आईएफएस अफसरों के तबादलों की सूची आई थी जिसमें कई अफसर बदले गए थे। मुख्य वन संरक्षक जोधपुर एसआर वेंकेटश्वर मूर्थी को उदयपुर में मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव, इस पद पर लगे आरके जैन को मुख्य वन संरक्षक जोधपुर, बीकानेर से वन संरक्षक सुनील को वन संरक्षक प्रंबोधन एवं मूल्यांकन, राजसमंद वन्यजीव डीएफओ आलोकनाथ गुप्ता को सलूंबर डीएफओ, उप वन संरक्षक उदयपुर सुगनाराम जाट को उप वन संरक्षक अजमेर, सलूंबर के उप वन संरक्षक मुकेश सैनी को उप वन संरक्षक वन्यजीव राजसमंद तथा उप वन संरक्षक वन्यजीव अरुण कुमार डी को उप वन संरक्षक वानिकी एवं वन्यजीव प्रशिक्षण संस्थान जयपुर के पद पर तबादला किया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?