ई-पेपर

महाकुंभ में मुकेश अंबानी बेटे और मां संग पहुंचे


विदेशी श्रद्धालुओं ने ली गुरुदीक्षा, संगम पर उमड़ी भारी भीड़; कमिश्नर-DIG ने संभाला मोर्चा

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत, बहू राधिका मर्चेंट और मां कोकिलाबेन अंबानी के साथ महाकुंभ पहुंचे। थोड़ी देर में वीवीआईपी घाट पहुंचेंगे। महाकुंभ में विदेशी श्रद्धालु भी भक्ति में लीन हैं। सेक्टर-17 स्थित शक्ति धाम शिविर में विदेशी श्रद्धालुओं ने गुरुदीक्षा ली। संगम में आज भी जबरदस्त भीड़ है। हर जगह लोग ही लोग नजर आ रहे हैं। शहर में जाम जैसे हालात हैं। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कमिश्नर प्रयागराज विजय विश्वास पंत और DIG अजय पाल शर्मा सड़क पर उतर गए हैं। आज महाकुंभ का 30वां दिन है। शाम 4 बजे तक 1.09 करोड़ श्रद्धालुओं संगम में स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 45.74 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?