ई-पेपर

मुस्लिम समाज ने कहा- उदयपुर की घटना दुखद


शहर में लौटी रौनक, बाजार खुले; आज रात 10 बजे तक बंद रहेगा इंटरनेट

चार दिन पहले (16 अगस्त) उदयपुर में हुई चाकूबाजी की घटना के बाद बिगड़े माहौल के बाद अब हालात सामान्य हो चुके हैं। रविवार दोपहर बाद शहर के बाजारों में रौनक लौट आई। मुस्लिम समाज ने उदयपुर सिटी एडीएम राजीव द्विवेदी से मुलाकात कर घटना को दुखद बताया। उधर, अब भी बाजार से लेकर विभिन्न चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। अफवाहों से शहर को बचाने के लिए नेटबंदी की अवधि भी बढ़ा दी गई है। आज रात 10 बजे तक नेट बंद रहेगा। उधर, उदयपुर के एमबी अस्पताल के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। वारदात के दिन यहां बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई थी। ऐसे में अस्पताल परिसर में उदयपुर एसपी योगेश गोयल व अन्य अधिकारी खुद सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

राखियों की दुकानें सजीं
उदयपुर के बाजारों में खास तौर पर देहलीगेट, धानमंडी, अशोकनगर मेन रोड, हिरणमगरी उप नगरीय क्षेत्र, विश्वविद्यालय मार्ग, पंचवटी, फतहपुरा से लेकर शहर के शॉपिंग मॉल में रक्षाबंधन की खरीदारी करने के लिए लोग पहुंचे। जगह-जगह राखी के स्टॉल लगे हैं। यहां अच्छी भीड़ देखी गई।

व्यापारियों के चेहरे पर रौनक लौटी
शहर के दुकानदारों से लेकर राखी पर खास स्टॉल लगाने वालों के चेहरों पर भी खुशी दिखी। ​जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने कहा कि शहर में पूरी शांति है। लोग प्रशासन का पूरा साथ दे रहे हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि शहर में रक्षाबंधन का पर्व पूरी खुशी के साथ मनाएं।

घायल बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर हम पूरी तरह से गंभीर हैं। हमारे डॉक्टर्स की टीम पूरी मेहनत कर रही है। बच्चे की तबीयत स्टेबल है। आमजन किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें।

मुस्लिम समाज ने घायल छात्र के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
अंजुमन सदर मुजीब सिद्दीकी के नेतृत्व में रविवार को जिला कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में उदयपुर में हुई इस घटना की अंजुमन तालीमुल इस्लाम और समस्त मुस्लिम समाज ने निंदा की। इस दौरान अंजुमन तालीमुल इस्लाम और मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने घायल छात्र के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है।

नेटबंदी की अवधि बढ़ाई
उदयपुर शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका के मद्देनजर की गई नेटबंदी 24 घंटे और बढ़ा दी गई है। 16 अगस्त रात 10 बजे से बंद की गईं इंटरनेट सेवाएं अब 19 अगस्त रात 10 बजे तक बाधित रहेंगी। संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने रविवार शाम को आदेश जारी किए। इसके तहत उदयपुर शहर, बेदला, बड़गांव, बलीचा, देबारी, एकलिंगपुरा, कानपुर, ढीकली, भुवाणा क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं बंद रखी जाएंगी।

उदयपुर एसपी बोले- हम लगातार गश्त कर रहे हैं
उदयपुर के एसपी योगेश गोयल ने सोमवार को कहा- पूरे शहर में शांति है। आज सावन का सोमवार है और रक्षा बंधन पर्व भी है। अच्छी चहल-पहल है। सभी बाजार खुले हैं। सभी उत्साह से अपना त्योहार मनाएं। हम लगातार गश्त कर रहे हैं। शहर में सभी पॉइंट पर पुलिस बल तैनात है। अफवाहों पर ध्यान न दें। भड़काने वाले लोगों की बातों पर विश्वास न करें। पुलिस, प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन और घायल बच्चे के परिवार के बीच संवाद बना हुआ है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?