जिला जज ने समीक्षा बैठक आयोजित कर न्यायिक अधिकारियों को प्रकरणों के निस्तारण के लक्ष्य दिए
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 09 मार्च को इस साल की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में सदस्य सचिव रालसा जयपुर द्वारा वर्चुअल बैठक में दिए गए दिशा निर्देश के क्रम में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में रेफर प्रकरणों के निस्तारण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राघवेन्द्र काछवाल जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा मुख्यालय पर पदस्थापित समस्त न्यायिक अधिकारियों को रालसा, जयपुर द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में प्रकरणों के निस्तारण के लक्ष्य देते हुए अधिक से अधिक प्रकरणों का राजीनामा कराकर निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए।
जिले के सभी न्यायालयों में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों से रेफर किये गए प्रकरणों में राजीनामे के सकारात्मक प्रयासों से निस्तारण का प्रयास किया जाएगा। पक्षकार राजीनामा के माध्यम से अपने प्रकरण का लोक अदालत में निस्तारण करवाकर शीघ्र न्याय पा सकते हैं। इसके लिए संबंधित न्यायालय और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद के फ्रंट ऑफिस या हैल्प लाईन नंबर 8306002135 पर सम्पर्क किया जा सकता है।