ई-पेपर

नए रंग-रूप में नजर आएंगे एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान:नारंगी-नीले रंगों का इस्तेमाल, टेल पर बांधनी आर्ट; बदलाव ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम का हिस्सा


एअर इंडिया के बाद टाटा ग्रुप ने बुधवार को अपनी बजट एयरलाइन ‘एअर इंडिया एक्सप्रेस’ का नया लुक दिखाया। एयरक्राफ्ट का पिछला हिस्सा यानी टेल का डिजाइन पेरेंट कंपनी एअर इंडिया और बांधनी आर्ट से इंस्पायर है। यह बदलाव कंपनी के ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम का हिस्सा है।

एअर इंडिया एक्सप्रेस के पास वर्तमान में एयर एशिया के 28 एयरबस, 26 बोइंग और 737 विमान हैं। मार्च के अंत तक एयरलाइन 23 नए बोइंग 737 मैक्स विमान अपने बेड़े में जोड़ेगी। एयरलाइन ज्यादातर भारत-मध्य पूर्व क्षेत्र में अपनी सर्विस प्रोवाइड करती है।

एअर इंडिया एक्सप्रेस के नए विमान की अनवीलिंग मुंबई एयरपोर्ट पर की गई। विमान में एक्सप्रेस ऑरेंज और एक्सप्रेस टरकॉइस रंग का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा सेकेंडरी कलर के तौर पर टेंजेरीन और आइस ब्लू का इस्तेमाल विमान में हुआ है।

ऑरेंज कलर उत्साह और एयरलाइन की ब्रांड वैल्यू का प्रतीक
एयरलाइन ने कहा कि ऑरेंज कलर उत्साह और एयरलाइन की ब्रांड वैल्यू का प्रतीक है। वहीं एक्सप्रेस टरकॉइस कलर डिजिटल-फर्स्ट एप्रोच और ब्रांड पर्सनैलिटी का प्रतीक है। एयरलाइन के अनुसार, पहले नए बोइंग 737-8 विमान बांधनी टेक्सटाइल डिजाइन से इंस्पायर हैं।

एयरलाइन ने कहा कि बेड़े में शामिल किए जाने वाले अपकमिंग एयरक्राफ्ट में अजरख, पटोला, कांजीवरम, कलमकारी आदि सहित अन्य पारंपरिक पैटर्न से प्रेरित डिजाइन होंगे, जो भारत की कलात्मक विविधता को प्रदर्शित करेंगे।

15 महीनों में 50 विमानों को बेड़े में शामिल करने की तैयारी
एयरलाइन के मैनेजिंग डायरेक्टर आलोक सिंह ने कहा कि री-ब्रांडिंग मॉडर्न फ्यूल एफिशिएंट बोइंग B737-8 विमान को शामिल करने के साथ शुरू होकर इसकी महत्वाकांक्षी विकास और परिवर्तन यात्रा में एक नए चरण का प्रतीक है।

एयरलाइन की अगले 15 महीनों में 50 विमानों को बेड़े में शामिल करने की तैयारी है। इससे उसकी फ्लीट का साइज दोगुना हो जाएगा। वहीं अगले 5 वर्षों के दौरान, लगभग 170 नैरो-बॉडी विमानों को बेड़े में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है।

एअर इंडिया ने एयर एशिया इंडिया का किया था अधिग्रहण
एअर इंडिया ने नवंबर 2022 में एयरएशिया इंडिया का अधिग्रहण किया था और इसे अपनी सहायक कंपनी बनाई थी। वहीं, मार्च 2023 से दोनों एअरलाइन सिंगल यूनिफाइड रिजर्वेशन सिस्टम और वेबसाइट पर चले गए हैं। इसके साथ ही दोनों कॉमन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और कस्टमर सपोर्ट चैनल को अडॉप्ट कर चुके हैं।

एअर इंडिया एक्सप्रेस-एयरएशिया का विलय अंतिम चरण में
एअर इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर कैंपबेल विल्सन ने कहा कि एअर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया का विलय अब अंतिम चरण में है, हम एविएशन लैंडस्केप में बदलाव भी देख रहे हैं।

एअर इंडिया के विमानों पर भी दिखाई देगा नया लोगो
एअर इंडिया ने 10 अगस्त को नए मेकओवर के साथ अपना विमान दिखाया था। नए लोगो में सुनहरे, लाल और बैंगनी रंगों का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने कहा, ‘यह लोगो असीमित संभावनाओं और भविष्य के लिए एअरलाइन का बोल्ड, कॉन्फिडेंट आउटलुक दर्शाता है।’

लंदन बेस्ड ब्रांड और डिजाइन कंसल्टेंसी फर्म फ्यूचर ब्रांड के साथ पार्टनरशिप में इस लोगो को डिजाइन किया गया है। यह दिसंबर 2023 से एअर इंडिया के विमानों पर दिखाई देगा। एअर इंडिया का पहला एयरबस A350 नए लोगो के साथ बेड़े में एंटर होगा। फ्यूचर ब्रांड ने अमेरिकन एअरलाइंस और ब्रिटिश लक्जरी ऑटोमोबाइल ब्रांड बेंटले के साथ भी ब्रांडिंग पर काम किया है।


VIPLAV KUMAR JAIN

विप्लव कुमार जैन, पिछले 13 वर्षों से एक बेदाग छवि वाली पत्रकारिता के लिए, राजस्थान की पत्रकारिता जगत में जाना पहचाना चेहरा है l अगम्य मीडिया न्यूज़ के संस्थापक, प्रधान संपादक एवं प्रकाशक विप्लव कुमार जैन ने विगत वर्षों में स्वतंत्र पत्रकार के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ी है, एवं कम उम्र में एक विशिष्ठ पहचान बनाई है l

View all posts by VIPLAV KUMAR JAIN →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?