सेंसेक्स 281 अंक की तेजी के साथ 72,708 पर बंद, पेटीएम में लगातार दूसरे कारोबारी दिन अपर सर्किट
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी 19 फरवरी को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। निफ्टी ने 22,186 का ऑल टाइम हाई बनाया। हालांकि, यह हाई से थोड़ा नीचे आकर 81 अंक की तेजी के साथ 22,122 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं, सेंसेक्स में 281 अंक की तेजी रही, जो 72,708 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा पेटीएम के शेयर में लगातार दूसरे कारोबारी दिन 5% का अपर सर्किट लगा।
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में सबसे ज्यादा 1.87% की तेजी रही
NSE के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी रियल्टी, PSU बैंक और IT को छोड़कर सभी में तेजी देखने को मिल रही है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में सबसे ज्यादा 1.87% की तेजी रही। वहीं, मीडिया में 0.41%, फार्मा में 0.88%, FMCG में 0.79%, हेल्थकेयर में 0.53% और ऑटो में 0.28% की तेजी रही।
जेफरीज ने पेटीएम का कवरेज रोका
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के कवरेज पर रोक लगा दी है। ये रोक बैंक रेगुलेटर RBI की कार्रवाई के चलते लगाई गई है। प्राइस स्थिर होने के बाद फिर से ब्रोकरेज फर्म शेयर के टारगेट के बारे में जानकारी देगी।
शुक्रवार को बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार यानी 16 फरवरी को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 376 अंक की तेजी के साथ 72,426 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 129 अंक की तेजी रही, ये 22,040 के स्तर पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट देखने को मिली थी। स्पाइसजेट के शेयर में 11.28% की तेजी देखने को मिली थी। दरअसल, स्पाइसजेट प्रोमोटर अजय सिंह ने बिजी बी एयरवेज के साथ गो फर्स्ट को खरीदने के लिए बोली लगाई थी।