सरकार ने FY 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही के लिए ब्याज दरें स्थिर रखीं
सरकार ने सभी स्मॉल सेविंग स्कीमों की ब्याज दरों में अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY25) के लिए कोई बदलाव नहीं किया है। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने शुक्रवार (8 मार्च) को नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दी है।
फाइनेंस मिनिस्ट्री ने नोटिफिकेशन में बताया कि 1 अप्रैल 2024 से शुरू होकर 30 जून 2024 को समाप्त होने वाले फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की पहली तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीमों की ब्याज दरें FY 2023-24 की चौथी तिमाही (1 जनवरी 2024 से 31 मार्च 2024 तक) के लिए नोटिफाइड दरों से अपरिवर्तित रहेंगी।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड पर 7.1% ब्याज दर मिलती रहेगी
इसका मतलब है कि अप्रैल-जून 2024-25 तिमाही के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर 7.1% ब्याज दर मिलती रहेगी। सरकार छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों पर फैसला लेने से पहले देश की लिक्विडिटी स्थिति और महंगाई पर भी नजर रखती है। हालांकि, PPF, NSC और KVP समेत छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों की हर तिमाही समीक्षा करती है। स्मॉल सेविंग स्कीमों पर ब्याज दरें 4% से 8.2% के बीच हैं।
इससे पहले दिसंबर में छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की घोषणा हुई थी
सरकार ने 29 दिसंबर को जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की घोषणा की थी। तब सुकन्या समृद्धि योजना में 0.20% और 3 साल के टाइम डिपॉजिट दरों में 0.10% की बढ़ोतरी की थी। वहीं अन्य योजनाओं की दरों में बदलाव नहीं किया गया था।
इससे पहले सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर के लिए RD पर दरों में 0.20% की बढ़ोतरी की थी। सुकन्या स्कीम की ब्याज दर पहले 8% और तीन साल के टाइम डिपॉजिट की ब्याज दर 7% थी। यह लगातार छठी तिमाही थी, जब इन स्कीम्स की दरों में बढ़ोतरी हुई थी। वित्त मंत्रालय ने स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में लगातार नौ तिमाहियों तक बदलाव नहीं किया था। इसके बाद अक्टूबर-दिसंबर 2022 से इसे बढ़ाना शुरू किया था।