पीठासीन अधिकारी की ट्रेनिंग के दौरान अनुपस्थित रहे, सीईओ ने लिया एक्शन
राजसमंद में मतदान एवं मतगणना दल प्रकोष्ठ तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने चुनाव में लापरवाही को लेकर देवेंद्र सिंह चौहान वरिष्ठ सहायक पीडबल्यूडी खण्ड आमेट व नरेन्द्र सिंह चौहान, वरिष्ठ अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल टोकरा को कारण बताओ नोटिस दिया है।
नोटिस में लोकसभा चुनाव 2024 में दोनों को 5 मार्च को सुबह 9 बजे से प्रथम पारी व द्वितीय पारी में पीठासीन अधिकारी के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त करना था किन्तु दोनों अनुपस्थित रहे है। नोटिस अनुसार तीन दिनों में ये कार्मिक व्यक्तिगत उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करेंगे अन्यथा इनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 134 के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
राजसमंद में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से तैयारियों भी शुरू कर दी गई है। इस दौरान चुनाव से संबधित गठित किए प्रकोष्ठ के प्रभारियों सहित कार्मिकों को प्रशिक्षण का कार्य भी जारी है इस दौरान अधिकारियों व कार्मिकों के निर्देशित किया गया है कि वो चुनाव के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही करें बावजूद इसके लापरवाही होने पर कार्रवाई की गई।