टूरिस्ट फ्लो बढ़ाने की पहल, सिलेक्टेड झीलों पर पैडल बोट चलेगी
झीलों की नगरी उदयपुर में अब नाव की सवारी के लिए नए प्वाइंट पर भी बोटिंग शुरू की जाएगी। इसके लिए नगर निगम ने कवायद शुरू कर दी है। नगर निगम पिछोला के पास दूधतलाई और शहर के अहमदाबाद मार्ग पर गोवर्धन सागर पर पैडल बोट शुरू की जाएगी। इसके लिए निगम की गैरेज समिति ने फैसला कर दिया है और अब अधिकारियों को इस पर काम शुरू करने के लिए कहा गया है।
गोवर्धन सागर पर टूरिस्ट के लिए नया केन्द्र
असल में गोवर्धन सागर तालाब के पास टूरिस्ट को रोकने के लिए कवायद शुरू की गई। इसके तहत वहां पर पन्नाधाय टापू बनाया गया जहां पर टूरिस्ट आकर पन्नाधाय की गौरव गाथा को जानने और समझने के लिए बहुत कुछ बताया गया। टापू से गोवर्धन सागर झील का दृश्य देखने के साथ ही फोटोग्राफी का पाइंट है।
इसके अलावा वहां पर नगर निगम ने करीब पांच करोड़ रुपए खर्च कर डी पार्क भी बनाया जहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट का आना-जाना शुरू हुआ है।
गोवर्धन सागर के फैसले पर मुहर
नगर निगम गैराज समिति की अध्यक्ष मनोहर चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में गोवर्धन सागर, दूध तलाई में पैडल बोट शुरू करने पर मुहर लगाई। डिप्टी मेयर पारस सिंघवी ने गैरेज के अधिशासी अभियंता लखनलाल बैरवा को जल्द ही इस कार्य में अग्रिम कार्रवाई के निर्देश दिए।
उदयपुर में अभी यहां होती है नाव की सवारी
- फतहसागर झील बंबईया बाजार
- फतहसागर झील मोतीमगरी के सामने
- फतहसागर झील नेहरू पार्क के सामने
- पिछोला झील