ई-पेपर

5वीं बोर्ड की परीक्षा के लिफाफों में पुरानी तारीख


मंगलवार को मंडे, बुधवार भी अंग्रेजी में गलत लिखा; जिम्मेदार बोले- वजह लोकसभा चुनाव

प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (5th Board) की परीक्षाएं जिले भर में शुरू हुई। इस दौरान 15 अप्रैल को होने वाली परीक्षा की तारीखें ही पेपर के लिफाफे पर अंकित थी। ये देख एक बार सब चौंक गए। लोकसभा चुनाव के कारण नए लिफाफे बदले नहीं गए थे।

लोकसभा चुनावों के चलते बदल नहीं पाए तारीख

असल में पूर्व में निर्धारित तारीख, वार और समय ही आज मिले लिफाफे पर अंकित थे। आज पहले दिन अंग्रेजी के पेपर का लिफाफा परीक्षा केन्द्र पर खोला गया तो लिफाफे पर परीक्षा की तारीख 15 अप्रैल 24 और समय 11 से 1.30 बजे लिखा था। जबकि आज परीक्षा 30 अप्रैल को हो रही है और परीक्षा का समय प्रातः 8 बजे से 10.30 बजे तक का है।

इसी प्रकार प्रवेश पत्र पर अंकित टाइम टेबल में आज की तारीख में होने वाले पेपर का वार हिंदी में मंगलवार और अंग्रेजी में Monday प्रकाशित कर रखा है। जानकारी के अनुसार, ये कार्यक्रम पुराना है और लोकसभा चुनाव के चलते परीक्षा की तारीख नई आ जाने से तब परीक्षा नहीं हो पाई और वही पेपर वितरण किए गए हैं और उसके लिफाफे पर तारीखें नहीं बदली। 4 मई तक चलने वाली इस परीक्षा के ​लिए जिले में 1636 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए उदयपुर जिले में 68,886 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के संग्रहण के लिए अलग-अलग ब्लॉक में 60 संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं और पूरे जिले में जांच और निरीक्षण के लिए जिला स्तर पर दो और ब्लॉक स्तर पर भी 2-2 उड़न दस्तों का गठन कर रखा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?