यह टैक्स्ट इनपुट से रियल लगने वाला वीडियो बनाता है, अभी सभी के लिए अवेलेबल नहीं
चैट-GPT डेवलप करने वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी ओपन AI ने नया टेक्स्ट-टू-वीडियो मॉडल ‘सोरा’ पेश किया है। कंपनी का यह नया AI टूल टेक्स्ट के जरिए दिए गए इंस्ट्रक्शन से वीडियो बनाता है। अभी सोरा चुनिंदा लोगों के लिए ही अवेलेबल है।
इन चुनिंदा लोगों में कुछ एक्सपर्ट है जो इस मॉडल के नुकसान और रिस्क को टेस्ट करेंगे। इनके अलावा विजुअल आर्टिस्ट, डिजाइनर्स और फिल्म मेकर्स के लिए भी उपलब्ध है। यूज करने के बाद ये फीडबैक देंगे कि क्रिएटिव प्रोफेशनल्स के लिए ये कितना उपयोगी है।
साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में यह कोई नया इनोवेशन नहीं है। इसके पहले मेटा जैसी कंपनियों ने भी यह फीचर लॉन्च किया था, लेकिन कंपनी का दावा है कि क्वालिटी के मामले यह सबसे ज्यादा सक्षम और सटीक है।
कंपनी ने इससे बनाई गई वीडियोज भी अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर शेयर की है। इन वीडियोज को हम प्रॉम्प्ट के साथ शेयर कर रहें हैं…
सोरा से जुड़ी खास बातें…
- मॉडल के पास लैंग्वेज की गहन जानकारी है।
- यह टेक्स्ट इनपुट से 1 मिनट तक का वीडियो बना सकता है।
- सोरा एक मिनट के वीडियो में मल्टीपल शॉट्स बना सकता है।
- यह मल्टीपल कैरेक्टर से कॉम्प्लेक्स सीन क्रिएट कर सकता है।
- सोरा दिए गए इनपुट से ज्यादा रियलिस्टिक वीडियो बना सकता है।
- टेक्स्ट इनपुट से ज्यादा डिटेल और बेहतर बैकग्राउंड बनाया जा सकता है।
- यह फिजिकल वर्ल्ड की चीजों को भी अपने क्रिएशन में शामिल करता है।
गूगल का मॉडल अभी रिसर्च फेज में
ओपनएआई का दावा है कि अभी तक जो वीडियो जनरेटिंग मॉडल अवेलेबल थे वो सोरा जैसे रियलिस्टिक और कॉम्प्लेक्स वीडियो क्रिएट नहीं कर पाते हैं। मेटा के पास शॉर्ट वीडियो क्लिप बनाने के लिए एक टूल है, और गूगल का मॉडल रिसर्च फेज में है।
ओपनएआई ने 2022 में चैटजीपीटी लॉन्च किया था
नवंबर, 2022 में चैटजीपीटी लॉन्च करने के बाद से ओपनएआई बेहद तेज गति से जेनरेटिव एआई टूल विकसित कर रहा है। तब से, हमने जीपीटी-4, वॉयस और इमेज प्रॉम्प्ट, नया DALL-E 3 इमेज मॉडल की रिलीज देखी है।