कहा- हमने कॉन्ट्रेक्चुअल एग्रीमेंट्स नहीं तोड़ी; कंपनी को टेस्ला में मर्ज करना चाहते थे मस्क
चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी OpenAI ने एलन मस्क के उन आरोपों का खंडन किया है, जिसमें टेस्ला के ओनर ने कंपनी पर कॉन्ट्रेक्चुअल एग्रीमेंट्स के उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए OpenAI और उसके चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सैम अल्टमैन समेत कंपनी के कई अन्य लोगों पर मुकदमा दायर किया है।
OpenAI ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘हमें दुख है कि यह स्थिति उस व्यक्ति के साथ आ गई है, जिसकी हम बहुत प्रशंसा करते थे, जिसने हमें ऊंचे लक्ष्य रखने के लिए प्रेरित किया, फिर हमसे कहा कि हम असफल हो जाएंगे और जब हमने OpenAI के मिशन की दिशा में सार्थक प्रगति करना शुरू किया तो हम पर मुकदमा कर दिया।’
OpenAI ने कहा- मस्क टेस्ला के साथ मर्जर चाहते थे
OpenAI ने कहा कि मस्क चाहते थे कि इस कंपनी को उनकी कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के साथ मर्ज कर दिया जाए। इसके लिए उन्होंने एक ईमेल भेजकर कहा था कि स्टार्टअप को टेस्ला के ‘कैश काऊ’ के रूप में जोड़ा जाना चहिए।
कंपनी ने कहा कि 2017 में एलन मस्क और OpenAI ने एक साथ फैसला लिया था कि नेक्स्ट स्टेप में आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) बनाने के लिए इसे फॉर-फ्रॉफिट एंटिटी बनाना चाहिए।
लेकिन, इस पर बात नहीं बनी क्योंकि, मस्क इसमें मेजॉरिटी इक्विटी, बोर्ड में इनिशियल कंट्रोल, और OpenAI का CEO बनाने चाहते थे, जो इसके शुरुआती मिशन के खिलाफ था।
हालांकि मस्क ने अपने मुकदमे में कहा था कि OpenAI के तीन को-फाउंडर्स AGI पर काम करने के लिए सहमत हो गए थे।
मस्क ने कहा था प्रॉफिट बनाने पर फोकस कर रही है OpenAI
मस्क की ओर से दायर लॉसूट में कहा गया है कि अल्टमैन ने OpenAI के को-फाउंर ग्रेग ब्रॉकमैन के साथ मिलकर एक ओपन सोर्स, नॉन-प्रॉफिट कंपनी बनाने के लिए मस्क से संपर्क किया था।
यह कंपनी इंसानों के फायदे के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी डेवलप करती। लेकिन, कंपनी अब केवल प्रॉफिट बनाने पर फोकस कर रही है।