लकड़वास पंचायत में ग्रामीणों का विरोध, पंचायत के एनओसी देने को लेकर किया प्रदर्शन
गिर्वा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लकड़वास में एक पहाड़ी पर प्लानिंग काटने को लेकर आज ग्रामीणों न विरोध किया। ग्राम पंचायत की और से एनओसी देने को लेकर प्रदर्शन करते हुए पंचायत के ताला लगा दिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत के अधीन आने वाले क्षेत्र में पहाड़ी को काटकर आवासीय प्रयोजन के लिए प्लानिंग काटी जा रही है। ग्रामीणों का विरोध इस बात का है कि पंचायत ने पहाड़ी काटने की एनओसी कैसे दे दी।
पंचायत भवन में सचिव के सामने ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा कि इसमें कोरम के सामने एनओसी का प्रस्ताव नहीं रखा गया और न सहमति ली गई। दो असाक्षर वार्ड पंचों के हस्ताक्षर करवा कर खानापूर्ति कर ली गई।
लोगों ने विरोध जताते हुए बताया कि चोरी-छीपे यहां रास्ते बनाने के लिये जगह-जगह ब्लास्टिंग की गई जिससे आसपास के क्षेत्र में इमारतों व विद्यालय की दीवारों में दर्रारे आ गई है जबकि ब्लास्टिंग के लिये बकायदा विभाग से अनुमति लेनी होती है।
करीब 3 घंटे तक वार्लालाप करने के बाद ग्रामीण संतुष्ट नहीं हुए ग्रामीणो ने ग्राम पंचायत पर ताला लगा दिया। ग्रामवासियों ने निर्णय किया कि 12 फरवरी को जिला कलेक्टर से मिलकर उनको अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की जाएगी।