जॉइंट एंड टोटल नी रिप्लेसमेंट में अब अत्याधुनिक तकनीक द्वारा सर्जरी से मरीजों को मिलेगा उच्चतम उपचार
उदयपुर – पारस हेल्थ, उदयपुर ने नी रिप्लेसमेंट सर्जरी के क्षेत्र में मरीजों के उच्चतम इलाज के लिए “मेरिल क्यूविस जॉइंट ऑर्थो रोबोट” की अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर से बीजेपी विधायक ताराचंद जैन, विशेष अतिथि,डॉ. आंनद गुप्ता, डॉ. सीके अमेटा और भंवर सेठ रहें। इस एडवांस टेक्नोलॉजी के माध्यम से साउथ राजस्थान में पहली बार एक मरीज का सफल टोटल नी रिप्लेसमेंट भी सफलतापूर्वक किया गया। मरीज राकेश कुमार (बदला हुआ नाम), काफी समय से घुटने की समस्या से जूझ रहे थे और इसके लिए कई अस्पतालों के चक्कर भी लगा चुके थे, लेकिन उन्हें कहीं से भी दर्द में कोई राहत नहीं मिल रही थी फिर उनके किसी पारिवारिक मित्र की सलाह पर वो पारस हेल्थ, उदयपुर पहुंचे। यहां डॉ. आशीष सिंघल से परामर्श लेने के बाद सर्जरी के लिए तैयार हुए और ऑर्थो रोबोटिक सर्जरी के माध्यम से सफल टोटल नी रिप्लेसमेंट कर उन्हें नया जीवन दिया गया।
पारस हेल्थ, उदयपुर के डॉ. आशीष सिंघल, सीनियर कंसल्टेंट ऑर्थोपेडिक एंड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, ने बताया कि यह अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी पूरे भारत में कुछ ही अस्पतालों में उपलब्ध है। इस एडवांस टेक्नोलॉजी के माध्यम से सर्जरी करने पर दर्द भी बहुत कम होता है और कम समय में बहुत ही सटीकता से इलाज किया जा सकता है। जब मरीज हमारे पास आया तब उसके घुटनों में बहुत दर्द था, जिसके कारण उसे उठने बैठने और चलने में भी बहुत परेशानी हो रही थी। उसकी हमने जांच की और जांच करने के बाद ही हम सर्जरी के निर्णय पर पहुंचे फिर उनके परिवार वालों की सहमति के बाद हमने ऑर्थो रोबोटिक सर्जरी के माध्यम से सफल टोटल नी रिप्लेसमेंट किया और मरीज को अब पूरी तरह से घुटनों के जोड़ की समस्या से राहत मिल गई है।
डॉ. एबेल जॉर्ज, फैसिलिटी डायरेक्टर, पारस हेल्थ, उदयपुर ने बताया कि, जॉइंट रिप्लेसमेंट अब एडवांस रोबोटिक सर्जरी द्वारा उपलब्ध है और इसके कई फायदे भी हैं जैसे यह सर्जरी अन्य सर्जरी की अपेक्षा में अत्यंत सुलभ होती है, इसमें खतरे की संभावना बहुत कम होती है, कम दर्द और कम रक्तस्राव के साथ मरीज की रिकवरी भी जल्दी हो जाती है और मरीज को कुछ ही दिनों में डिस्चार्ज कर दिया जाता है। हमें खुशी है कि यह टेक्नोलॉजी अब पारस हेल्थ, उदयपुर में लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उपलब्ध है।