प्रभावी जनसंख्या नियंत्रण के लिए चिकित्सक आगे आये- डॉ बामनिया
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि आज परिवार नियोजन कार्यक्रम के सुदृढीकरण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें संयुक्त निदेशक डॉ जेड ए काजी, सीएमएचओ डॉ बामनिया, एडिशनल सीएमएचओ डॉ रागिनी अग्रवाल, यूएनएफपीए के जयपुर से पधारे अधिकारी मनीष कुमार ,मास्टर प्रशिक्षक डॉ नजमा ,जिला स्तरीय प्रशिक्षक डॉ कैलाश शर्मा, जिले के यूएनएफपीए सलाहकार मोहम्मद हुसैन बोहरा एवं जिले के चिकित्सा अधिकारी उपस्थित हुए।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए संयुक्त निदेशक उदयपुर जोन डॉ जेड ए काजी ने प्रतिभागियों को कार्य योजना बनाते हुए योग्य दम्पतियों विशेष कर युवा आयु वर्ग 19 से 24 वर्ष में परिवार नियोजन के साधनों के उपयोग को बढ़ाने हेतु निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं में भी वांछित उपलब्धि प्राप्त करने हेतु निर्देश दिए।
सीएमएचओ डॉ बामनिया ने बताया कि युवा आयु वर्ग 19-24 वर्ष के योग्य दम्पतियो में परिवार नियोजन के नवीन साधनों के उपयोग को बढ़ा कर कुल प्रजनन दर (TFR) एवं परिवार नियोजन के नवीन साधनों की अनुपूरित मांग को कम किया जा सकता है। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को चिकित्सा संस्थान एवं आशा स्तर पर सभी परिवार नियोजन के साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने ,चिकित्सा संस्थान पर आने वाले योग्य दम्पतियों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में समुचित जानकारी प्रदान करने एवं आने वाले दम्पतियों को उपयुक्त परामर्श प्रदान करते हुए उनकी चॉइस के अनुसार साधन चुनने का अवसर प्रदान करने हेतु निर्देश दिए।
एडिशनल सीएमएचओ डॉ रागिनी अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को परिवार नियोजन के नवीन साधनों के बारे में तकनीकी जानकारी के साथ परामर्श की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया गया ताकि उनके द्वारा चिकित्सा संस्थान पर आने वाले योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के उचित साधन अपनाने हेतु आवश्यक परामर्श दिया जा सके।
कार्यशाला में तकनीकी सत्र राष्ट्रीय स्तर की मास्टर प्रशिक्षक डॉक्टर नजमा एवं जिला स्तरीय प्रशिक्षक डॉ कैलाश शर्मा द्वारा लिए गए। कार्यशाला में यूएनएफपीए जिला सलाहकार मोहम्मद हुसैन बोहरा द्वारा भारत सरकार द्वारा संचालित परिवार नियोजन साधनों के मांग आपूर्ति हेतु संचालित सॉफ्टवेयर एफपीएलएमआईएस के बारे में प्रतिभागियों को आवश्यक जानकारी दी गई। यूएनएफपीए जयपुर से आए मनीष कुमार ने यूएनएफपीए द्वारा जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम में दिए जा रहे सहयोग के बारे में जानकारी प्रदान की।