ई-पेपर

जयपुर एयरपोर्ट पर बंदूक की गोली लेकर पहुंचा यात्री


चेकिंग के दौरान बैग में से निकला कारतूस, इंडिगो की फ्लाइट से कोलकाता जा रहा था

जयपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक यात्री बंदूक की गोली लेकर पहुंच गया। इसे देखकर एयरपोर्ट पर तैनात जवान हैरान रह गए। एयरपोर्ट पर बैग चेकिंग के दौरान यात्री के पास से एक कारतूस मिला। इसके बाद CISF की टीम ने यात्री को हिरासत में लेकर एयरपोर्ट थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। यात्री झुंझुनूं से जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट पकड़ने के लिए पहुंचा था।

दरअसल, बुधवार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर झुंझुनूं निवासी जगदीश पूनिया जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट पकड़ने के लिए पहुंचा। जो इंडिगो की फ्लाइट से कोलकाता जा रहा था। इस दौरान CISF की जांच में जगदीश पूनिया की अटैची (बैग) के कवर में कारतूस (17 MM) मिला। इसके बाद CISF के SI उमराव सिंह ने यात्री से पूछताछ की।

कारतूस को लेकर सही जवाब नहीं दे पाया यात्री
जगदीश पूनिया कारतूस को लेकर कोई सही जवाब नहीं दे पाया। न ही उसके पास किसी हथियार का लाइसेंस है। ऐसे में CISF ने एयरपोर्ट थाने में कारतूस के साथ पकड़े गए यात्री जगदीश पूनिया के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। जिसकी एयरपोर्ट थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट में अरेस्ट कर जांच शुरू कर दी है।

बम से उड़ाने की भी मिल चुकी धमकी
बता दें कि इससे पहले 15 फरवरी के दिन जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ने का मेल आया था। उसके बाद से ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा चाक चौबंद कर दी गई थी। CISF द्वारा जयपुर एयरपोर्ट पर फॉर लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। ऐसे में एयरपोर्ट आने और जाने वाले सभी यात्रियों की सघन जांच के बाद ही उन्हें एयरपोर्ट में एंट्री और एग्जिट दिया जाता है। इसी जांच में आज झुंझुनूं निवासी जगदीश के पास 17 MM का कारतूस मिला है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?