जनवरी की तुलना में फरवरी में 2764 यात्री कम आए, फरवरी में 1373 एयरक्राफ्ट का मूवमेंट रहा
उदयपुर का महाराणा प्रताप हवाई अडडा डबोक पर 2024 के दूसरे महीने फरवरी में जनवरी की तुलना यात्रियों की संख्या कम रही। वैसे यह संख्या 2764 यात्रियों की है।
एयरपोर्ट की और से जारी आंकड़ों के अनुसार फरवरी में यहां 1,43,803 यात्रियों ने सफर किया जबकि जनवरी में यह संख्या 1,46,567 यात्रियों की थी।
एयरक्राफ्ट मूवमेंट के आंकड़ों में फरवरी में 1373 एयरक्राफ्ट का मूवमेंट रहा जबकि जनवरी में 1358 एयरक्राफ्ट मूवमेंट था। यहां 15 एयरक्राफ्ट का मूवमेंट बढ़ा है।
अभी एयरपोर्ट पर विंटर शेड्यूल के तहत डबोक एयरपोर्ट से 9 सिटीज के लिए 21 उड़ानें हैं। इन शहरों में दिल्ली के लिए 8, मुंबई के लिए 5, जयपुर के लिए 2, सूरत, अहमदाबाद, भोपाल, इंदौर, हैदराबाद, बेंगलूरू के लिए 1-1 उड़ानें यहां से चलती है और शेड्यूल 30 मार्च तक रहेगा और उसके बाद समर शेड्यूल जारी होगा।