ई-पेपर

पाटीदार समाज का वार्षिक अधिवेशन 31 को


: पटेल जयंती पर विद्यानगर पंचवटी होगा आयोजन

सागवाड़ा | सरदार पटेल जयंती पर आयोजित पाटीदार समाज प्रगति मंडल डूंगरपुर के वार्षिक महाधिवेशन की तैयारियां जोरों पर हैं। मंडल के जिलाध्यक्ष वासुदेव पाड़वा ने बताया कि पाटीदार समाज का 31वां वार्षिक महाधिवेशन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 31 अक्टूबर मंगलवार को विद्यानगर पंचवटी सागवाड़ा के खेल मैदान में प्रातः10 बजे से आयोजित किया जाएगा। मंडल के जिला महामंत्री मोहनलाल वांदरवेड ने बताया कि पटेल जयंती के अवसर पर पंचवटी में आयोजित समाज के महाधिवेशन में करीब 500 प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा। दसवीं, बारहवीं बोर्ड में 85 प्रतिशत अंक, स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाओं में 75 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही वर्ष दौरान नव नियुक्त एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी, प्रबोधक और संविदा कार्मिक जो स्थाई हुवें हैं उनको भी सम्मानित किया जाएगा। समाज की प्रतिभाओं की अंकतालिकाएं, नियुक्ति पत्र युवा सेवा समिति के माध्यम से 29 अक्टूबर तक विद्यानगर में आमंत्रित की गई हैं। जिलाध्यक्ष वासुदेव पाड़वा ने बताया कि सम्मान के लिए अधिवेशन के दिन सेम डे सेम टाईम किसी की अंकतालिका स्वीकार नहीं की जाएगी। सम्मेलन में समाज के 91 गांवों के करीब छः हजार लोग भाग लेंगे। अधिवेशन लुणावाड़ा महीसागर गुजरात के जे.एन. पटेल के मुख्य आतिथ्य में तथा सिविल इंजीनियर प्रद्युम्न पाटीदार सेमलिया घाटा की अध्यक्षता में आयोजित होगा। विशिष्ट अतिथि माधवजी सेठ सेलोता होंगे। अधिवेशन की तैयारियों को लेकर विद्यानगर चेयरमैन डायालाल विकासनगर के मुख्य आतिथ्य में तथा प्रगति मंडल के जिलाध्यक्ष वासुदेव पाड़वा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। विशिष्ट अतिथि खेल समिति जिलाध्यक्ष हरिशचन्द्र अम्बाडा, प्रगति मंडल कोषाध्यक्ष वासुदेव जेठाणा थे। महामंत्री मोहनलाल वांदरवेड ने स्वागत किया। चेयरमैन डायालाल एवं जिलाध्यक्ष वासुदेव ने मंडल के 31वें महाधिवेशन में समाजजनों को अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का आव्हान किया। बैठक में महाधिवेशन को सफल बनाने के लिए निमंत्रण पत्र वितरण, स्वागत, भोजन, पेयजल, टेंट व्यवस्था, साउंड, पुरस्कार, बैठक आदि व्यवस्था पर चर्चा कर कार्य विभाजन किया गया। इस अवसर पर प्रभुलाल सिलोही, रमणलाल घोटाद, वासुदेव गोवाड़ी, महेशकुमार जसेला उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?