राहुल ने गंवाया स्टंपिंग मौका, जाकिर को तीसरा जीवनदान; तौहिद के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप, स्कोर 98/5
चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का दूसरा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। टीम ने 27 ओवर में 5 विकेट पर 98 रन बना लिए हैं। तौहीद हृदोय और जाकिर अली क्रीज पर हैं। दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप हो चुकी है।
अक्षर पटेल ने लगातार दो बॉल पर विकेट लिए। उन्होंने तंजीद हसन (25 रन) और मुश्फिकुर रहीम (शून्य) को आउट किया। वे हैट्रिक पर थे, लेकिन रोहित से स्लिप पर जाकिर अली का कैच ड्रॉप हो गया और अक्षर हैट्रिक लेने से चूक गए। मोहम्मद शमी ने मेहदी हसन मिराज (5 रन) और सौम्य सरकार (शून्य) भी आउट किया। हर्षित राणा ने कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को पवेलियन भेजा।
23वें ओवर में जाकिर अली को तीसरा जीवनदान मिला। यहां विकेटकीपर केएल राहुल उन्हें स्टंपिंग करने से चूक गए। इसी ओवर में जाकिर ने तौहीद हृदोय के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप पूरी कर ली है। बांग्लादेश की टीम ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। 13वें ओवर की पहली बॉल पर जाकिर अली ने अक्षर पटेल की बॉल पर एक रन लेकर टीम स्कोर 50 रन पहुंचाया। 20वें ओवर में जाकिर अली को दूसरा जीवनदान मिला। कुलदीप यादव के ओवर की 5वीं बॉल पर जाकिर ने मिड ऑफ की ओर बड़ा शॉट खेला, बॉल के नीचे हार्दिक पंड्या थे, लेकिन उन्होंने आसान सा मौका गंवा दिया। यहां जाकिर 20 रन के स्कोर पर खेल रहे थे। इससे पहले, 9वें ओवर में रोहित शर्मा से अक्षर पटेल की बॉल पर कैच ड्रॉप हुआ था। तब जाकिर खाता भी नहीं खोल सके थे।
9वें ओवर में अक्षर पटेल ने लगातार दो बॉल पर 2 विकेट लिए। वे हैट्रिक पर थे, लेकिन रोहित से स्लिप पर जाकिर अली का कैच ड्रॉप हो गया और अक्षर हैट्रिक लेने से चूक गए। उन्होंने अपने पहले ओवर की दूसरी बॉल पर तंजीद हसन (25 रन) और मुश्फिकुर रहीम (शुन्य) को पवेलियन की राह दिखाई।