सुबह से पंप पर लगी लंबी लाइनें; कल पूरे दिन रहा था बंद
पेट्रोल पम्प संचालकों की हड़ताल खत्म हो चुकी है। सोमवार सुबह 6 बजे से उदयपुर के सभी करीब 200 पेट्रोल पम्प चालू हो गए। जिससे लोगों की बड़ी राहत मिली है। सुबह के समय शहर के ज्यादातर पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए वाहनों की लंबी कतार लगी रही। उदयपुर में एक दिन पहले रविवार को हड़ताल के चलते सभी पेट्रोल पंप बंद थे। जिससे लोगों को परेशानी हुई। खासकर पड़ोसी राज्य गुजरात से उदयपुर घूमने आने वाले टूरिस्ट को दिक्कत झेलनी पड़ी थी।
एक दिन में 6 करोड़ रुपए का आर्थिक नुकसान
जिले में हर पेट्रोल पंपों पर रोज औसत 3 लाख रुपए का ईंधन बिकता है। इस हिसाब से 200 पेट्रोल पंपों से प्रतिदिन 100 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से 6 करोड़ रुपए का पेट्रोल-डीजल बिकता है। हड़ताल की वजह से पेट्रोल-डीजल की 12 करोड़ रुपए की बिक्री प्रभावित होने का अनुमान है। बता दें, वैट को लेकर पंप पिछले साल 13 से 15 सितंबर और 1 अक्टूबर को भी बंद रहे थे।
बता दें कि प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग को लेकर पेट्रोल पम्प संचालकों ने हड़ताल शुरू की थी। जिससे फीलिंग स्टेशनों पर रविवार को सन्नाटा पसरा रहा था। हालांकि देर रात पंप बहाली का निर्णय हुआ। जिसके बाद सोमवार से पेट्रोल पम्प शुरू हो गए।