ई-पेपर

हरियाणा में PM ने द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया


रोड शो निकाला; मोदी बोले- कांग्रेस चुनावी सरकार चलाती थी; घोषणा कर घोंसले में छुप जाती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के गुरुग्राम से सोमवार को द्वारका एक्सप्रेसवे समेत 112 प्रोजेक्टों का उद्घाटन किया। इससे पहले उन्होंने रोड शो निकाला और द्वारका एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया। उनके साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और हरियाणा सीएम मनोहर लाल समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि ये तो वो लोग हैं जो केवल चुनावी सरकार चलाते थे। इन्होंने 2006 में 1000 करोड़ किलोमीटर का एक्सप्रेस वे बनाने की घोषणा की थी, लेकिन वह घोंसले में घुस गए, लेकिन इसको हमने 2018 में पूरा किया। पीएम ने कहा कि मेरा सपना है कि 2047 तक देश विकसित होना चाहिए।

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के इस विकास में अगर सबसे ज्यादा किसी को दिक्कत है तो वह कांग्रेस और उसके इंडिया गठबंधन को। उनकी नींद खराब हो गई है। देश कहां से कहा पहुंच गया, लेकिन कांग्रेस और उनके दोस्तों का चश्मा नहीं बदला। उनके चश्मे का नंबर अभी भी वही है ऑल नेगेटिव।

हाईस्पीड कॉरिडोर बनाने पर फोकस

पीएम ने कहा कि आज हम देश में 9 हजार किलोमीटर हाईस्पीड कॉरिडोर बनाने पर फोकस कर रहे हैं। इसमें से 4 हजार किलोमीटर कॉरिडोर बनकर तैयार हो चुका है। आज 21 शहरों में मेट्रो की सुविधा है। इन कामों के पीछे लंबी प्लानिंग लगती है। ये काम विकास के विजन से होते हैं। ये काम तब होते हैं जब नीयत सही होती है। अगले पांच वर्षों में विकास की ये गति और कई गुना तेज होगी।

कई प्रोजेक्ट 20 सालों से लटके हुए थे

ये तो वो लोग हैं जो केवल चुनावी सरकार चलाते थे। इन्होंने 2006 में 1000 करोड़ किलोमीटर का एक्सप्रेस वे बनाने की घोषणा की थी, लेकिन वह घोंसलों में घुस गए। इसको हमने 2018 में पूरा किया। कई प्रोजेक्ट 20 सालों से लटके हुए थे, जिसको हमने पूरा किया। आज हमारी सरकार जिस काम का शिलान्यास करती है उसे समय पर पूरा करने में उतनी ही मेहनत करती है। तब हम यह नहीं देखते हैं कि चुनाव है या नहीं।

25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ सके

पीएम ने कहा कि कोविड के दो साल के संकट के बीच देश को हम इतनी तेजी से आगे बढ़ा पाए हैं। दिल्ली एनसीआर में 230 किलोमीटर से ज्यादा मेट्रो लाइनें शुरू की हैं। इन परियोजनाओं से यातायात तो आसान होगा ही, साथ ही दिल्ली एनसीआर की प्रदूषण की समस्या में भी कमी आएगी। विकसित होते भारत में आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के इतिहास में कम होती गरीबी आपस में जुड़े हुए हैं।

ऐसे ही अनेक प्रयासों के कारण बीते दस सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ सके हैं। दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ताकत भारत बनेगा। इससे उतने ही ज्यादा रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बनेंगे।

पीएम ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन्हीं एक्सप्रेस वे के किनारे आज इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बन रहे हैं। इसके अलावा अच्छी सड़कें होने से टू व्हीलर और फोर व्हीलर को अच्छी कनेक्टिविटी मिलती है। देश के इस विकास में अगर सबसे ज्यादा किसी को दिक्कत है तो वह कांग्रेस और उसके इंडिया गठबंधन को। उनकी नींद खराब हो गई है। उनको समझ में ही नहीं आ रहा है कि इतनी तेज से काम हो सकते हैं क्या। इसलिए वह लोग कह रहे हैं कि मोदी चुनाव के कारण लाखों रुपए के काम कर रहा है। देश कहां से कहा पहुंच गया, लेकिन कांग्रेस और उनके दोस्तों का चश्मा नहीं बदला। उनके चश्मे का नंबर अभी भी वही है ऑल नेगेटिव।

2047 में हिंदुस्तान को विकसित भारत के रूप में देखना है: पीएम

पीएम ने कहा कि 21वीं सदी का भारत बड़े विजन का भारत है। आज का भारत प्रगति की रफ्तार से कोई समझौता नहीं कर सकता। आप लोगों ने मुझे भली-भांति जाना भी है, पहचाना भी है, समझा भी है। आपने देखा होगा कि मैं छोटा सोच नहीं सकता, इसलिए मुझे 2047 में हिंदुस्तान को विकसित भारत के रूप में देखना है।

इसी रफ्तार को बढ़ाने के लिए हमने दिल्ली एनसीआर में होलिस्टिक विजन के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम शुरू किया। हमने बड़े प्रोजेक्ट को तय समय सीमा में पूरा करने का टारगेट रखा।

पीएम बोले- हरियाणा के बीच यातायात का अनुभव बदल जाएगा

मंच पर बैठे सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए पीएम ने कहा कि मैं अभी मेरे सामने की स्क्रीन पर देख रहा था कि आधुनिक तकनीक के द्वारा लाखों लोग हमारे इस कार्यक्रम से जुड़े हैं। वक्त बदल चुका है, गुरुग्राम में कार्यक्रम हो रहा है देश देख रहा है। देश में आज आधुनिक कनेक्टिविटी की तरफ एक और बड़ा कदम उठाया है। मुझे खुशी है कि द्वारका एक्सप्रेस वे काे देश को समर्पित करने का अवसर मिला है। इस एक्सप्रेस वे पर नौ हजार करोड़ से ज्यादा खर्च किए गए हैं। आज से दिल्ली से हरियाणा के बीच यातायात का अनुभव बदल जाएगा। ये आधुनिक एक्सप्रेस वे केवल गाड़ियों में ही नहीं, बल्कि दिल्ली एनसीआर के लोगों में जिंदगी में भी चियरशिप करने का काम करेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?