पश्चिम बंगाल के बालुरघाट में पीएम मोदी ने ममता बनर्जी और TMC पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ अपराध से पूरा देश डरा हुआ है, क्योंकि TMC ने पश्चिम बंगाल को घुसपैठियों और गुंडों को पट्टे पर दे दिया है।
मोदी ने कहा- TMC को लगता है कि दलित, आदिवासी और गरीबों अपनी मर्जी के मुताबिक घूमने की आजादी नहीं हैं। लेकिन यह चुनाव उन्हें बताएगा कि बाबा साहेब अंबेडकर के लोकतंत्र में दलित, वंचित लोग और आदिवासी TMC के गुलाम नहीं हैं। टीएमसी, जिसने आदिवासी महिलाओं को घुटनों पर ला दिया है, जल्द ही घुटनों पर आ जाएगी।
जम्मू : महबूबा मुफ्ती बोलीं- पूरे कश्मीर को जेल में बदल दिया है
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में रोड शो के साथ अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र के लिए अपना चुनावी अभियान शुरू किया। मुफ्ती ने कहा-मैंने इस थोपी गई चुप्पी, बेतरतीब गिरफ्तारियों और घुटन के माहौल के खिलाफ आवाज उठाने के लिए अपना चुनाव अभियान शुरू किया है। महबूबा, NC के गुर्जर नेता मियां अल्ताफ अहमद के खिलाफ मैदान में हैं। महबूबा ने आरोप लगाया कि चुनाव की घोषणा के बाद से युवाओं को गिरफ्तारी शुरू कर दी गई है।पूरे कश्मीर को जेल में तब्दील कर दिया गया है। किसी को भी बात करने की इजाजत नहीं है।
चुनाव आयोग में एक महीने में आचार संहिता उल्लंघन के 200 मामले पहुंचे, 169 पर कार्रवाई
आचार संहिता लागू होने के एक महीने बाद चुनाव आयोग राजनीतिक दलों के संहिता के पालन से मोटे तौर पर संतुष्ट है। एक महीने में राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों ने ECI और राज्यों के स्तर पर लगभग 200 शिकायतें दर्ज की हैं। इनमें से 169 मामलों में कार्रवाई की गई है। आयोग ने मंगलवार को कहा कि विभिन्न दलों और उम्मीदवारों के अभियान काफी हद तक अव्यवस्था मुक्त रहे हैं। आयोग ने कहा कि उसने महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दलों के नेताओं को नोटिस जारी करके महिलाओं की गरिमा और सम्मान के मामले में सख्त रुख अपनाया है।
पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने TMC पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने को लेकर PM मोदी पर हमला बोला। ममता मंगलवार को जलपाईगुड़ी जिले में मोइनागुड़ी में चुनावी रैली कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने कहा- PM मोदी को पहले खुद आईना देखना चाहिए। उनकी अपनी पार्टी डकैतों से भरी हुई है।
ममता ने कहा- भाजपा ने भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए 300 केंद्रीय टीमों को बंगाल भेजा था, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। बंगाल CM ने भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच को लेकर PM मोदी से श्वेत पत्र की मांग की।