सभी बुजुर्गों को मुफ्त इलाज देंगे, यहा मोदी की गारंटी है
लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो केरल और तमिलनाडु के दौरे पर हैं। उन्होंने केरल के पलक्कड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- कल नववर्ष के अवसर पर भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया। यह देश के विकास का संकल्प पत्र है। भाजपा के संकल्प पत्र में मोदी की गारंटी होती है।
मोदी ने कहा- आयुष्मान योजना के तहत केरल के 70 लाख से अधिक लाभार्थियों को आर्थिक मदद मिली है। अब भाजपा ने घोषणा की है कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज दिया जाएगा। और यही मोदी की गारंटी है।
केरल में पीएम मोदी का यह छठा दौरा
केरल में पीएम मोदी का यह छठा दौरा है। वे आखिरी बार 19 मार्च को केरल आए थे जब उन्होंने पलक्कड़ में रोड शो किया था। वहीं 15 मार्च को पीएम ने पथानामथिट्टा में रैली की थी। इससे पहले मोदी ने जनवरी में दो बार और फरवरी में एक बार राज्य का दौरा किया था।
पलक्कड़ की रैली के बाद मोदी तिरुवनंतपुरम जिले के कट्टक्कडा जाएंगे। कट्टक्कडा में मोदी अट्टिंगल और तिरुवनंतपुरम निर्वाचन क्षेत्रों से NDA के बैनर तले चुनाव लड़ रहे दो केंद्रीय मंत्रियों वी मुरलीधरन और राजीव चंद्रशेखर के लिए प्रचार करेंगे। शाम पांच बजे के करीब मोदी तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।