कहा- सरकार की नीयत सही हो तो नतीजे भी सही आते हैं, कांग्रेस लोगों को भड़का रही
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तराखंड के रुद्रपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार तीसरे टर्म में फ्री बिजली देने की योजना बना रही है। हर घर में सोलर बिजली प्लांट लगाने की भी योजना है।
उन्होंने कहा, ”सरकार की नीयत सही हो, तो नतीजे भी सही आते हैं। कांग्रेस के शाही परिवार के शहजादे ने ऐलान किया है कि अगर देश ने तीसरी बार मोदी सरकार को चुना, तो आग लग जाएगी। 60 साल तक देश पर राज करने वाले 10 साल सत्ता से बाहर क्या रह गए? अब देश में आग लगाने की बात कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चुन-चुन कर साफ कर दो, ऐसे लोगों को मैदान में मत रहने दो भाइयों।”
प्रधानमंत्री ने करीब 40 मिनट तक भाषण दिया। उन्होंने कहा, ”इमरजेंसी की मानसिकता वाली कांग्रेस का भरोसा अब लोकतंत्र पर नहीं बचा है, इसलिए अब वह जनादेश के खिलाफ लोगों को भड़काने में जुट गई है। कांग्रेस, भारत को अस्थिरता की तरफ ले जाना चाहती है, अराजकता में झोंकना चाहती हैं। कांग्रेस, तुष्टिकरण के दल-दल में ऐसा धंस गई है कि कभी देशहित का नहीं सोच सकती है।”
कांग्रेस ने देश को बांटने की घोषणा करने वाले को टिकट दिया’
मोदी ने कहा- इमरजेंसी की मानसिकता वाली कांग्रेस का भरोसा अब लोकतंत्र पर नहीं बचा है। कांग्रेस भारत को अस्थितरता की ओर ले जाना चाहती है। देश की टुकड़े करने वालों को सजा मिलनी चाहिए कि नहीं? आप लोगों बताइए। लेकिन, कांग्रेस ने सजा के बजाय देश को बांटने की घोषणा करने वाले को टिकट दे दिया।
धूप में खड़े लोगों को देख मोदी ने क्षमा मांगी
PM मोदी ने जनसभा में पंडाल के पीछे धूप में रहने वालों से क्षमा मांगी। कहा- पंडाल सोच से छोटा पड़ गया। यह व्यवस्था की कमी है। यह धूप में तपने की तपस्या को विकास कर लौटाऊंगा। PM ने कहा- देव भूमि का यह आशीर्वाद मेरी बड़ी ड्यूटी है।
PM ने कहा- ये चुनावी सभा ऐसे क्षेत्र में हो रही जिसे मिनी इंडिया कहा जाता है। मैं जब भी उत्तराखंड की पवित्र धरती पर आता हूं, खुद को बहुत धन्य महसूस करता हूं। इसलिए मेरे दिल की गहराई से एक बात निकली थी-देवभूमि के ध्यान से ही मैं सदा धन्य हो जाता हूं। है भाग्य मेरा, सौभाग्य मेरा, मैं तुमको शीश नवाता हूं।