ई-पेपर

पीएम मोदी 14 मई को वाराणसी में नामांकन दाखिल करेंगे


पहले काशी विश्वनाथ-काल भैरव के दर्शन करेंगे; 13 मई को रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। मोदी 13 मई को वाराणसी पहुंचेंगे और रोड शो करेंगे। नामांकन से पहले मोदी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में षोडशोपचार विधि से पूजन करेंगे। फिर काल भैरव मंदिर में विशेष पूजा कर जीत का आशीर्वाद लेंगे। पुरोहितों ने बताया- 14 मई को दोपहर में गंगा सप्तमी और सर्वार्थ सिद्धि योग का मुहूर्त है। इसमें पुष्य नक्षत्र में अच्छा संयोग बन रहा है। ये योग पीएम की जीत का संयोग बनाएंगे। नामांकन के समय की गणना पर भी ज्योतिषाचार्य मंथन कर रहे हैं। वाराणसी में 7वें चरण में 1 जून को वोटिंग है।

2014 और 2019 में काशी से सांसद बने पीएम मोदी
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बार वाराणसी से सांसद बने। पहली बार 2014 में काशी से लोकसभा चुनाव लड़े। उनको कुल 5 लाख 81 हजार 22 वोट मिले थे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 2 लाख 9 हजार 238 वोट मिले थे। वह दूसरे नंबर पर रहे थे। 2019 में पीएम मोदी ने काशी से दोबारा लोकसभा चुनाव लड़ा। इसमें उन्हें 6 लाख 74 हजार 664 वोट मिले। दूसरे नंबर पर रहीं समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी शालिनी यादव को 1 लाख 95 हजार 159 वोट मिले। पीएम मोदी ने 2014 से अभी तक वाराणसी के कुल 46 दौरे किए हैं। साथ ही काशी के लोगों को करीब 60 हजार करोड़ रुपए की योजनाएं दी हैं।

रोड शो का रूट लगभग तय, मंथन जारी
पीएम के रोड शो का रूट भी लगभग तय हो गया है। पीएम DLW से बीएचयू पहुंचकर मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद भेलूपुर, गोदौलिया चौक से होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरेंगे। पीएम के रोड शो में वाराणसी कैंट, शहर दक्षिणी और उत्तरी विधानसभा के क्षेत्र पड़ेंगे। अगले दिन नामांकन के लिए शहर से होकर कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। भीड़ जुटाने की तैयारी में भाजपा 500 से ज्यादा बाइक सवार कार्यकर्ताओं की एक टीम तैयार कर रही है। ये कार्यकर्ता जो जुलूस के आगे-आगे चलेंगे। इसके अलावा भाजपा ने घर-घर तक फूल पहुंचने की भी तैयारी कर ली है। ताकि जब रोड शो आगे बढ़ता जाए तो लोग फूल बरसाएं। कई टन फूल से रास्ते में स्वागत द्वार बनवाए जाएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?