तेलंगाना के श्री राजा राजेश्वर मंदिर में पूजा करेंगे, आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में रोड शो भी करेंगे
लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के दौरे पर हैं। वे दोनों राज्यों में कुल 3 जनसभाएं और एक रोड शो करेंगे। मोदी सबसे पहले सुबह 9:30 बजे तेलंगाना के करीमनगर पहुंचेंगे। वे यहां के श्री राजा राजेश्वरी स्वामी मंदिर में पूजा करेंगे। इसके बाद 10 बजे करीमनगर में ही चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद मोदी वारंगल जिले में दोपहर 12 बजे दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी की तीसरी रैली आंध्र प्रदेश के राजमपेट में दोपहर 3:45 बजे से शुरू होगी। शाम को 7 बजे मोदी का विजयवाड़ा में रोड शो भी होगा। लोकसभा चुनाव के लिए तेलंगाना की सभी 17 सीटें और आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों पर 13 मई को वोटिंग होगी। नतीजे 4 जून को आएंगे।