ई-पेपर

PM मोदी का ओडिशा के पुरी में रोड शो


भगवान जगन्नाथ की पूजा की, रथयात्रा वाले रूट पर निकला काफिला; कटक-अंगुल में जनसभाएं भी करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 20 मई को ओडिशा के पुरी में रोड शो किया। यह शो भगवान जगन्नाथ मंदिर के सामने से निकाला गया। इसी रास्ते से रथयात्रा भी निकलती है। पीएम आज कटक और अंगुल में चुनावी रैलियां भी करेंगे। रोड शो के दौरान पुरी लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार संबित पात्रा भी उनके साथ मौजूद रहे। यहां 25 मई को वोटिंग होनी है। हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में संबित को हार का सामना करना पड़ा था। मोदी ने 19 मई को पश्चिम बंगाल के बिष्णुपुर (बांकुड़ा), पुरुलिया और मेदिनीपुर में तीन रैलियां कीं थीं। बिष्णुपुर में पीएम ने कहा कि TMC हो, कांग्रेस या लेफ्ट हो, ये तीनों पार्टियां अलग-अलग दिखती हैं, लेकिन उनके पाप एक जैसे ही हैं। इसलिए इन्होंने मिलकर INDI गठबंधन बनाया है। इन पार्टियों ने गरीब, मजदूर, SC-ST, महिला को हमेशा नारे दिए हैं। जहां भी इन्होंने सरकार चलाई, उन राज्यों को गरीब बनाकर छोड़ दिया।

  • TMC ने पैसे कमाने की भूख में आपके (जनता) बच्चों को भी नहीं छोड़ा। शिक्षक भर्ती घोटाले ने युवाओं के साथ ही आने वाली पीढ़ियों का भविष्य भी दांव पर लगा दिया है। गरीब मां-बाप ने घर-जमीन बेचकर, कर्ज लेकर TMC के मंत्रियों को घूस दी। आज वे सभी नौजवान सड़कों पर हैं। आखिर इनका क्या कसूर था?
  • मोदी को अपने लिए कुछ नहीं करना है। न मुझे अपने किसी भतीजे के लिए कुछ करना है और न ही मुझे किसी भाई के लिए कुछ छोड़ना है। मुझे बांकुरा के जंगलों में रहने वाले लोगों के लिए काम करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?