ई-पेपर

PM ने पटना साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका


रोटी बेली, सब्जी बनाई फिर लंगर में खाना परोसा

बिहार दौरे के दूसरे दिन सोमवार को पीएम मोदी पटना के श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचे। PM मोदी ने यहां मत्था टेका, अरदास की और लंगर में खाना खाया। इसके बाद PM ने लंगर में पंगत में बैठे लोगों के लिए रोटियां बेलीं और खाना परोसा। PM मोदी गुरुद्वारे में करीब 20 मिनट रुके। उनके साथ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी थे। गुरुद्वारे पहुंचने के दौरान सड़क की चौड़ाई कम होने से PM का कारकेड रास्ते में फंस गया था। बैरिकेडिंग हटाकर कारकेट को आगे निकाला गया। प्रधानमंत्री के पटना आगमन को लेकर पटना सिटी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पीएम के कार्यक्रम को लेकर सिख समुदाय के लोगों में काफी उत्साह दिखा। तख्त श्री हरविंदर साहिब गुरुद्वारा को रंग रोगन के साथ दुल्हन की तरह सजाया गया था।

लोकसभा चुनावों के चौथे चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच UPA की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने एक वीडियो मैसेज जारी किया है। इसमें उन्होंने कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना के बारे में बताया है। सोनिया ने कहा स्वतंत्रता की लड़ाई से लेकर आधुनिक भारत बनाने में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है, लेकिन आज महिलाओं को भयंकर महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। उनकी मेहनत और तपस्या के साथ न्याय करने के लिए कांग्रेस एक क्रांतिकारी कदम उठा रही है।

उन्होंने कहा- कांग्रेस महालक्ष्मी योजना से गरीब परिवारों की महिलाओं को 1 लाख रुपए देकर उनकी स्थिति में सुधार करेगी। कर्नाटक और तेलंगाना में पहले ही हमारी गारंटियों ने करोड़ों परिवारों की जिंदगी बदल दी है। कांग्रेस की योजनाओं ने लाखों भारतीयों को ताकत दी है। इस कठिन समय में मैं आपको भरोसा दिलाना चाहती हूं कि कांग्रेस का हाथ आपके साथ है और यही हाथ आपके हालात बदलेगा।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक चीफ महबूबा मुफ्ती ने पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न और अवैध गिरफ्तारी को रोकने के लिए चुनाव आयोग को लेटर लिखा है। मुफ्ती ने कहा- मुझे पता चला है कि केंद्र सरकार के कहने पर राज्य प्रशासन, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के मतदाताओं और समर्थकों को डराने-धमकाने में लगा है। महबूबा ने लिखा- मैं पुलवामा और शोपियां जिलों में सुरक्षा एजेंसियों की छापेमारी और पीडीपी कार्यकर्ताओं को परेशान करने की खबरों से बहुत परेशान हूं। कई पार्टी सदस्यों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं को बिना किसी कारण के मनमाने ढंग से हिरासत में लिया गया है। पीडीपी चीफ ने चुनाव आयोग से अपील की- मैं आपसे चुनाव में धांधली की किसी भी कोशिश को नाकाम करने और लोकतंत्र की रक्षा के लिए तुरंत एक्शन लें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?