नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कहा- देश भर के डेयरी सेक्टर की रीढ़ की हड्डी हमारी महिलाएं हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं। वे अमूल फेडरेशन के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने यहां गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल के साथ खुली जीप की सवारी की। उन्होंने अमूल डेयरी की 50 साल की यात्रा पर बनी डॉक्यूमेंट्री देखी। इसके बाद उन्होंने गुजरात भर से करीब 1 लाख किसानों को संबोधित किया।
अपने संबोधन में पीएम ने कहा- भारत के डेयरी सेक्टर की एक बड़ी विशेषता है कि डेयरी सेक्टर की मुख्य कर्ता-धर्ता हमारी हमारी बेटियां और हमारी बहने हैं। डेयरी सेक्टर में काम करने वाली 70 प्रतिशत हमारी बहन-बेटियां हैं। इसलिए डेयरी सेक्टर की रीढ़ की हड्डी सिर्फ और सिर्फ महिलाएं हैं।
आज जब भारत विमेन डेवलपमेंट के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है तो डेयरी की सफलता भी इसके लिए बहुत जरूरी है। इसलिए हमारी सरकार आज महिलाओं की आर्थिक शक्ति बढ़ाने के लिए चौतरफा काम कर रही है। सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ से ज्यादा घर दिए हैं। इनमें ज्यादातर घर महिलाओं के नाम ही हैं।
खेती के लिए महिलाओं को दी जा रही ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग
आज हजारों महिलाओं को खेती-किसानी में मदद के लिए नमो ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। इन ड्रोन की मदद से महिलाएं खेतो में कीटनाशक का छिड़काव कर सकेंगी। जब मैं गुजरात का सीएम था तो मैंने सबसे पहले डेयरी सेक्टर से जुड़ी महिलाओं के लिए एक बड़ा काम यह किया था कि डेयरी का पैसा सीधे महिलाओं के अकाउंट में जमा हो।
दोपहर को नवसारी पहुंचेंगे पीएम
PM आज अहमदाबाद में कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद दोपहर को नवसारी जाएंगे। वे यहां के वांसी-बोरसी में मित्रा पार्क का भूमिपूजन करेंगे। इस दौरान वे सूरत महानगरपालिका और ड्रीम सिटी के 5041.09 करोड़ के 59 विकास कार्यों का ई-लोकार्पण और ई-भूमिपूजन करेंगे। शाम को वे काकरापार के परमाणु ऊर्जा परियोजनाओं का भी दौरा करेंगे।
पीएम आज से लगातार 4 दिनों तक गुजरात और उत्तर प्रदेश का दौरा करने वाले हैं। वे 23 फरवरी को वाराणसी और 3 दिन (22, 24 और 25) गुजरात में रहेंगे। PM गुजरात में उत्तर गुजरात, मध्य गुजरात, दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र का दौरा करेंगे। इस दौरान वे कुल 22 हजार 850 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
24 फरवरी को द्वारका जाएंगे
पीएम मोदी 24 फरवरी को द्वारका जाएंगे। यहां वे द्वारका मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद बेट द्वारका के लिए नव-निर्मित सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दोपहर 1:00 बजे द्वारका में सार्वजनिक समारोह में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। यहां से वे जामनगर जाएंगे और कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद यहीं रात्रि विश्राम करेंगे।
25 फरवरी का PM का कार्यक्रम
PM 25 फरवरी को राजकोट में गुजरात के पहले एम्स के कंटेनर हॉस्पिटल और सौराष्ट्र के सबसे बड़े महिला अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही 1,056 करोड़ की लागत से तैयार राजकोट-सुरेंद्रनगर रेलवे डबल ट्रैक प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन करेंगे। अपने आखिरी कार्यक्रम में वे शाम 4:45 बजे राजकोट के रेसकोर्स ग्राउंड में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।