योगी जी से इनको ट्यूशन लेना चाहिए कि बुलडोजर कहां चलाना है, कहां नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी में चुनावी रैली में कहा- सपा-कांग्रेस वाले सरकार में आए तो फिर से रामलला को टेंट में भेज देंगे। ये लोग राम मंदिर पर बुलडोजर चला देंगे। इन्हें योगी जी से ट्यूशन लेना चाहिए कि बुलडोजर कहां चलाना है और कहां नहीं। कांग्रेस के नेताओं ने कह दिया कि रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे। यह सुनते ही समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया। बस आंसू नहीं निकले। शहजादे के दिल के सारे अरमान निकल गए। जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है। ये इंडी वाले ताश के पत्तों की तरह बिखरना शुरू हो गए। समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है। ये नई बुआ बंगाल की हैं। बाराबंकी के बाद पीएम फतेहपुर और हमीरपुर भी जाएंगे। प्रधानमंत्री ने गुरुवार को यूपी के 4 शहरों आजमगढ़, जौनपुरी, भदोही और प्रतापगढ़ में रैली की थी।
मोदी ने कहा- जब मैं इनकी पोल खोलता हूं तो ये बैचेन हो जाते हैं। बुखार चढ़ जाता है। फिर ये लोग गालियां देने लगते हैं। अब आप मुझे बताइए बाबा साहब आंबेडकर जब संविधान बन रहे थे, तो धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे। धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध किया था। लेकिन 10 साल पहले यहां यूपी में इन लोगों ने धर्म के आधार पर आरक्षण देने की कोशिश की। कर्नाटक में इन लोगों ने यह काम कर दिया। वहां तो इन्होंने इसके लिए प्रयोगशाला बना दी। वहां उन्होंने मुसलमानों को ओबीसी बना दिया। ओबीसी आरक्षण का बहुत बड़ा हिस्सा लूट लिया गया। लोग लूटकर चले गए।
पीएम ने कहा-जो पहली बार वोट डाल रहे हैं। जो युवा हैं, उन्हें पता ही नहीं होगा। 500 साल के इंतजार के बाद इतिहास की बड़ी घटना हुई है। वो दिन याद करिए जब हमारे रामलला टेंट में बैठते थे। लोग रोते थे। लोग सरकार को भद्दी-भद्दी गालियां देते थे। लेकिन आज 500 साल का इंतजार खत्म हो गया। रामलला भव्य मंदिर में विराजित हुए। यह किसके कारण हुआ है। अरे भाई मोदी-मोदी न करिए। यह आपके एक वोट के कारण हुआ है। आपके एक वोट ने दमदार सरकार बनाई और भव्य मंदिर का निर्माण हुआ। आपका एक वोट 500 साल का इंतजार खत्म कर सकता है। इसलिए आप लोग कमल के निशान पर वोट कर दमदार सरकार बनाइए और दमदार फैसले लीजिए।
मोदी ने पूछा-100 सीसी के इंजन से 1000 सीसी की रफ्तार ले सकते हैं क्या
मोदी ने कहा-आप बताइए 100 सीसी के इंजन से 1000 सीसी की रफ्तार ले सकते हैं क्या। आपको विकास की तेज रफ्तार चाहिए तो वो सिर्फ दमदार सरकार ही दे सकती है। बीजेपी सरकार ही दे सकती है। भाजपा की दमदार सरकार का मतलब क्या होता है, ये हमारा अवध बेहतर जानता है। इससे अच्छा कोई नहीं जानता है। यहां बाराबंकी के लोग राम-नाम की ईंट लेकर अयोध्या के लिए पैदल निकले थे।
पीएम ने कहा-शहजादे का दिल ही टूट गया
पीएम ने कहा- कांग्रेस के नेताओं ने कह दिया कि रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे। यह सुनते की समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया। बस आंसू नहीं निकले। शहजादे के दिल के सारे अरमान निकल गए। बताइए आप सभी लोग कितने तेज तर्रार हैं कि सारी बात इशारों-इशारों में समझ लेते हो। अब आप बताइए। इस ऊट-पटांग खिचड़ी को आप लोग वोट देकर, अपना वोट बर्बाद करोगे। कोई भी अपना वोट बर्बाद करना चाहेगा क्या।