ई-पेपर

जम्मू-कश्मीर के डोडा में PM की रैली आज


50 साल में डोडा पहुंचने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे मोदी; यहां 18 सितंबर को वोटिंग होगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा में मेगा रैली को संबोधित करेंगे। यह विधानसभा चुनाव में BJP उम्मीदवारों के समर्थन में उनके चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत होगी। इस रैली से पीएम मोदी चिनाब घाटी के तीन जिलों डोडा, किश्तवाड़ और रामबन की 8 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों की जीत के लिए वोट अपील करेंगे। यहां 18 सितंबर को वोटिंग होगी। पीएम मोदी पिछले 50 साल के दौरान डोडा जाने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे। उनसे पहले किसी पीएम का दौरा 982 में हुआ था। 2014 के चुनाव में पीएम मोदी केवल किश्तवाड़ तक गए थे। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12.30 बजे डोडा पहुंचेंगे। इसके बाद वे हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दोपहर 3.45 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।

PM की चुनावी रैली से पहले डोडा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे और घाटी में हालिया आतंकी घटनाओं को देखते हुए डोडा और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किश्तवाड़, भदरवाह और डोडा से आने वाली गाड़ियों को डोडा पुल के पास रोक दिया जाएगा। पूरे इलाके की ड्रोन के जरिए निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही स्टेडियम के आस-पास के घरों की छतों पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।

2014 में भाजपा ने 25 सीटें जीती थीं

ये चुनाव अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद कश्मीर में पहला विधानसभा चुनाव है। जम्मू और कश्मीर में 90 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें 7 अनुसूचित जातियों के लिए और 9 अनुसूचित जनजातियों के लिए रिजर्व हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक यहां 88.06 लाख वोटर हैं। भारतीय जनता पार्टी जम्मू संभाग की सभी 43 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जम्मू क्षेत्र लंबे समय से भाजपा का गढ़ रहा है। पिछली जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भाजपा के 25 विधायक थे। BJP के अलावा पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने 28 सीटें, जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने 15 और कांग्रेस ने 12 सीटें जीती थीं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?