ई-पेपर

भागलपुर में PM का रोड शो


खुली जीप में नीतीश के साथ मंच तक पहुंचे, शिवराज बोले – पहले कभी नहीं देखी इतनी भीड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भागलपुर पहुंचे। PM खुली जीप में CM नीतीश कुमार के साथ लोगों का अभिवादन करते हुए मंच तक आए। सभा को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘मैंने किसी नेता के स्वागत में इतनी भीड़ नहीं देखी। जनता का समुद्र है। नरमुंड ही नरमुंड दिखाई दे रहे हैं।’ थोड़ी देर में प्रधानमंत्री बिहार के लिए 24 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे। इस दौरान PM किसान निधि योजना के 6 साल पूरे होने पर देशभर के 12 करोड़ किसानों के लिए इसकी 19वीं किस्त जारी करेंगे।

पीएम के आने से पहले सभा में भीड़ बेकाबू हुई

वहीं, PM मोदी के कार्यक्रम को लेकर सभा स्थल पर भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि 2 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ है। इस बीच प्रधानमंत्री को देखने के लिए लोग आगे बढ़ने लगे इस दौरान 3 बैरिकेडिंग टूट गई। इसके बाद लोगों ने कुर्सियां हाथ में उठा लीं। इस दौरान पुलिस वालों से उनकी बहस भी हुई। इसके अलावा बरौनी में डेयरी प्लांट, नवादा-तिलैया रेल लाइन दोहरीकरण और इस्माइलपुर-रफीगंज फ्लाइओवर का भी उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही PM कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में CM नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, गिरिराज सिंह और शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद हैं।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘मैंने किसी भी नेता के स्वागत में इतना उत्साह नहीं देखा। चारों तरफ नरमुंड दिख रहा है। हमारे परिवार के मुखिया आए हैं। कल मैंने पटना से दरभंगा तक देखा, लोगों ने रैली निकाली। पीएम के आगमन पर बिहार के लोगों ने होली-दीवाली मना ली।’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?