एमबी अस्पताल में हुई कार्रवाई, नियमों का पालन करने की सलाह दी
उदयपुर की ट्रैफिक पुलिस ने आज शहर के सबसे बड़े महाराणा भूपाल चिकित्सालय (एमबी) में सड़कों पर नियम विपरीत पार्किंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। टीम ने इस दौरान कुछ वाहनों को वहां से हटाया तो कुछ को पाबंद किया। दोपहर में ट्रैफिक पुलिस की टीम सीधे एमबी अस्पताल पहुंची। जहां पर आपातकालीन सेवा से पहले टीम ने सड़कों पर की गई वाहनों की अवैध पार्किंग को हटाने का अभियान शुरू किया। टीम ने सड़क सीमा में खड़े वाहनों को पहले क्रेन के जरिए हटाया।
इस दौरान कुछ वाहन मालिक वहां पहुंच गए तो उन्होंने पुलिस से आग्रह किया और अपनी गाड़ी सुरक्षित की। पुलिस ने पाबंद किया कि आगे से सड़क सीमा और नो पार्किंग में वाहनों की पार्किंग नहीं करेंगे। पुलिस ने करीब एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां हटाते हुए आगे से सड़क सीमा में गाड़ी नहीं खड़ी करने के लिए समझाइश की। ट्रैफिक डिप्टी नेत्रपाल सिंह, एमबी अस्पताल के अधीक्षक डाॅ. आरएल सुमन, डा. संजीव टांक के साथ टीम ने अस्पताल में नियम विपरीत जहां पार्किंग कर रखी वहां से वाहनों को हटाने का अभियान चलाया।
डॉक्टर और स्टाफ भी पूरी पालना करें
एमबी अस्पताल के अधीक्षक डा आरएल सुमन ने कहा कि अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टाफ भी पार्किंग को लेकर नियमों की पूरी पालना करें। उन्होंने कहा कि तय पार्किंग स्थल पर ही वाहनों की पार्किंग करें और रास्ते में सड़कों पर पार्किंग नहीं करें। इस दौरान ट्रैफिक डिप्टी नेत्रपाल सिंह ने अस्पताल के अधिकारियों से कहा कि अस्पताल में लगे सुरक्षा गार्ड अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं। जिसके चलते सड़कों पर वाहनों की पार्किंग हो रही है और कोई डर नहीं है। डिप्टी ने कहा कि जिसकी जो जिम्मेदारी है उनको वह पूरी निभानी चाहिए ताकि ऐसी समस्या नहीं हो।