केले के पत्तों में छिपाकर ले जा रहा था; नाकाबंदी के दौरान तलाशी में पकड़ा
उदयपुर की बड़गांव थाना पुलिस ने अवैध खेर की लकड़ी की चोरी कर परिवहन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 10,095 किलोग्राम खेर की लकड़ी सहित ट्रक को जब्त किया गया है। थानाधिकारी पूरण सिंह ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर क्षेत्र में नाकाबंदी की गई।
इस दौरान गोगुंदा की तरफ से उदयपुर आ रहा RJ14 GN 4692 नंबर का सफेद रंग का ट्रक रुकवाया गया। ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें तिरपाल के नीचे केले के पत्तों में आड़ में अवैध खेर की लकड़ी भरी हुई मिली। जिस पर चालक जहीर पुत्र जाहुल खान निवासी राणेता हरियाणा से पूछताछ की तो उसने बताया कि ये लकड़ियां पिंडवाड़ा हाईवे पर बेकरिया के पास जंगलों से चुराकर लाया है।
इसके बाद पुलिस ने तुरंत वन नाका बरोडिया इंचार्ज को इसकी सूचना दी। विभाग द्वारा इन लकड़ियों की कटाई पर प्रतिबंध होना बताया गया और उनके द्वारा किसी प्रकार की टीपी जारी नहीं की गई। थानाधिकारी ने बताया कि लकड़ियों का कुल वजन 10,095 किलोग्राम होना पाया गया। आरोपी ट्रक चालक जहीर पुत्र जाहुल खान को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले में आगे जांच जारी है।