35 शिक्षकों सहित 300 विद्यार्थियों का किया सम्मान
उदयपुर 31 मार्च । सकल जैन समाज के अग्रणी संगठन श्री मेवाड़ जैन युवा संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान ऋषभदेव जन्म जयन्ती महोत्सव प्रथमेश 2024 के भव्य आयोजन का आगाज आज रविवार से हुआ । संस्थान के संरक्षक पारस जैन सिंघवी ने बताया कि प्रातः 9 बजे उदयपुर नगर कि सभी जैन पाठशाला के विद्यार्थियों हेतु आचार्यश्री विद्यासागर महाराज के जीवन पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम, शिक्षक सम्मान एवं प्रतिभा सम्मान सेक्टर 3 स्थित नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में आयोजित हुआ ।
अध्यक्ष निर्मल कुमार मालवी ने बताया कि कार्यक्रम संत शिरोमणि आचार्यश्री विद्यासागर महाराज के अनंत उपकार स्मरण स्वरूप उनको यह कार्यक्रम समर्पित किया गया, उनके जीवन चरित्र के साथ गुणानुवाद किया गया, जिसमें उदयपुर शहर में चलने वाले समस्त जैन पाठशाला के लगभग 300 बच्चों एवं 35 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान संस्थान द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अतिथि प्रो. प्रेमसुमन जैन, कुंथुकुमार जैन, डॉ. ज्योतिबाबू जैन, डॉ. सुमत जैन थे ।कार्यक्रम के संयोजक अरुण लुणदिया, सम्राट जैन शास्त्री, अंकित जैन शास्त्री, मनोज चम्पावत एवं गीतेश दामावत थे ।
कार्याध्यक्ष शांतिलाल गांगावत ने बताया कि इस अवसर पर मुनिश्री अनुचरणसागर महाराज का मंगल सानिध्य प्राप्त हुआ । मुनिश्री ने अपने प्रवचन में बच्चों को पाठशाला की आवश्यकता क्यों है, धन से कार खरीद सकते है संस्कार नहीं, संस्कार के लिए पाठशाला बहुत जरूरी हैं आदि विषयों पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियां दी गई । इस अवसर पर मंत्री गौरव गनोडिया, कोषाध्यक्ष हेमेन्द्र दामावत, राजेश गदावत, पारस कुणावत, अनिल चित्तौड़ा, मुकेश गोटी, दिनेश वजुवावत, विमल नाथूत, प्रीतेश जैन, मनोज चम्पावत, राजेन्द्र चित्तौड़ा, मनोज गदिया, रितेश सापड़िया, डॉ. ज्योत्सना जैन, अंजना गंगवाल, मंजू गदावत, मधु चित्तौड़ा आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम के पश्चात भव्य स्वामीवात्सल्य का आयोजन हुआ ।
इन सभी जैन पाठशालाओं को किया सम्मानित
महामंत्री राजेश देवड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में श्री संभवनाथ पाठशाला संभवनाथ कॉम्प्लेक्स, श्री नेमीनाथ दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर 3, आचार्य शांति वर्धमान पाठशाला सेक्टर 11, श्री महावीर पाठशाला सेक्टर 14, त्रिकाल वर्ती जिनालय जैन पाठशाला सेक्टर 14, श्री कुंद कुंद आचार्य विद्यासागर पाठशाला केशवनगर, श्री वीतराग विज्ञान पाठशाला सेक्टर 11, श्री चंद्र प्रभु जैन पाठशाला सेक्टर 5, श्री वासुपुज्य दिगंबर जैन पाठशाला गायरियावास, आचार्य शांति सागर पाठशाला सेक्टर 4, श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पाठशाला सेक्टर 4, श्री महावीर पाठशाला सर्वऋतुविलास, श्री विद्यासागर पाठशाला कानपुर, श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पाठशाला उदासीन आश्रम अशोकनगर का सम्मान किया गया ।