ई-पेपर

माँझी मंदिर पर  प्री-वेडिंग व प्रवेश शुल्क का विरोध तेज


श्यामजी माझी मंदिर बचाओ संघर्ष समिति के साथ जुड़े कई धार्मिक संस्थाएं एवं संगठन, देवस्थान विभाग के लिए किया सद्बुद्धि यज्ञ एवं चलाया हस्ताक्षर अभियान

उदयपुर। देवस्थान विभाग द्वारा पिछले दिनों टेंडर कर माँजी मंदिर पर  प्री-वेडिंग व प्रवेश शुल्क लगाया गया, जिसे हटाने के लिए विगत 2 वर्षों से श्री सरदार स्वरूप श्यामजी माझी मंदिर बचाओ संघर्ष समिति आंदोलनरत है। कई बार विभाग को प्री वेडिंग वी प्रवेश शुल्क लगाए जाने पर आम जनता एवं क्षेत्र वासियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया गया लेकिन विभाग ने इस और  कोई ध्यान नहीं दिया। इस कारण आमजन एवं क्षेत्र वासियों में इसको लेकर भारी विरोध है।

आंदोलन के इसी क्रम में रविवार सुबह क्रीड़ा भारती व माँजी मंदिर बचाओ संघर्ष समिति के सँयुक्त तत्वावधान में प्रातः 8 बजे सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। श्री सरदार स्वरूप श्यामजी माझी मंदिर बचाओ संघर्ष समिति, विश्व हिंदू परिषद उदयपुर, महानगर एवं उदयपुर न्यूज़ के सयुक्त तत्वावधान में माँजी मंदिर पर प्रि-वेडिंग के नाम पर मंदिरो में फूहड़ता फोटोग्राफी  नग्नता का प्रदर्शन, प्रवेश शुल्क को बंद करने के लिए माँजी घाट पर आंदोलित शहर के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों  चांदपोल सेवा समिति, श्री राम सेना, श्री क्षत्रिय कुमावत नवयुवक मंडल, चांदपोल, सहस्त्र औदिच्य गोरवाल समाज, चौबीसा समाज चाँदपोल, शहर वासियों एवं धर्मावलंबियों जुटे। 

देवस्थान विभाग को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए  सायंकाल 5 बजे सद्बुद्धि हवन किया गया, इसके बाद हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ करते हुए फ्लेक पर सभी धर्मावलंबियों ने हस्ताक्षर किए, उसके बाद  सायंकाल 7 बजे एक दिया देवस्थान विभाग की सद्बुद्धि के नाम प्रज्वलित किया गया। सामूहिक हनुमान चालीसा की गयी।


VIPLAV KUMAR JAIN

विप्लव कुमार जैन, पिछले 13 वर्षों से एक बेदाग छवि वाली पत्रकारिता के लिए, राजस्थान की पत्रकारिता जगत में जाना पहचाना चेहरा है l अगम्य मीडिया न्यूज़ के संस्थापक, प्रधान संपादक एवं प्रकाशक विप्लव कुमार जैन ने विगत वर्षों में स्वतंत्र पत्रकार के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ी है, एवं कम उम्र में एक विशिष्ठ पहचान बनाई है l

View all posts by VIPLAV KUMAR JAIN →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?