भाजपा को मोदी की सभा पहली पसंद, केसरियाजी, उदयपुर-बांसवाड़ा सीट पर साधने का प्लान बना रहे
लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी भी अब स्टार प्रचारकों के दौरें के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में लगी है। भाजपा यहां पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा कराने की तैयारी में है तो उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी यहां लाने को लेकर चर्चा चल रही है।
अभी बड़े नेताओं का राजस्थान के पहले चरण के मतदान को लेकर फोकस है। भाजपा सूत्रों ने बताया कि दूसरे चरण के प्रचार को लेकर उदयपुर के संगठन कलस्टर के अनुसार बड़े चेहरों का कार्यक्रम बनाया जा रहा है।
बताते है कि सबसे पसंदीदा स्थान अभी केसरियाजी को माना जा रहा है कि उस क्षेत्र में सभा कराई जाए। इसके पीछे भाजपा की सोच है कि वहां से उदयपुर के साथ-साथ बांसवाड़ा लोकसभा सीट में आने वाले डूंगरपुर जिले के एरिया को भी कवर कर दिया जाएगा।
इसी प्रकार भाजपा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी उदयपुर संसदीय क्षेत्र में रोड शो या जनसभा का कार्यक्रम बना रही है।
वैसे पार्टी के शहर जिलाध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली और देहात अध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह चौहान ने दैनिक भास्कर को बताया कि अभी किसी का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है लेकिन इसको लेकर तैयारी चल रही है और जल्द सब कुछ तय हो जाएगा।
भाजपा के संगठन के तहत उदयपुर कलस्टर में तीन लोकसभा सीटें आती है इसमें उदयपुर, बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़। भाजपा नेता इसी के अनुरूप बड़े नेताओं के दौरों कार्यक्रम तैयार करने में लगे है।
भाजपा सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी एक सभा कराने की तैयारी की जा रही है। वैसे मोदी की एक सभा छह महीने पहले उदयपुर शहर में हुई थी और अब भाजपा यहां से बाहर सभा कराने की प्लान कर रही है।