ई-पेपर

उदयपुर में काउंटिंग की तैयारी पूरी


आठ विधानसभा सीटों में 112 टेबल पर 166 राउंड होंगे, सुबह 8 बजे से गिनती शुरू

लोकसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह शुरू होगी। उदयपुर लोकसभा सीट को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आज अधिकारियों ने सभी तैयारियों की समीक्षा की। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी। उदयपुर सीट की आठ सीटों की मतगणना मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के आर्टस् कॉलेज परिसर में होगी। गणना को लेकर निर्वाचन विभाग और पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। गणना स्थल पर प्रशासन ने एक दिन पहले भी तैयारियों को अंतिम रूप दिया और सभी तैयारियों की समीक्षा की गई। सबसे खास बात यह है कि गर्मी को देखते हुए मतगणना कक्षों सहित गणना कार्य से जुड़े अन्य प्रकोष्ठों में पेयजल, कूलर, एसी की व्यवस्था की गई हैं।

समझे विधानसभावार कितने राउंड होंगे और टेबल लगेंगे

प्रत्येक विधानसभा के लिए दो-दो कक्ष तय किए हैं तथा प्रत्येक कक्ष में 14-14 टेबल लगाई गई हैं। प्रत्येक टेबल पर एक गणन पर्यवेक्षक (राजपत्रित), एक गणना सहायक तथा एक माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे। गणना के दौरान खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए सर्वाधिक 23 राउंड होंगे। धरियावाद व सलूम्बर के लिए 22-22, गोगुन्दा व झाडोल के लिए 21-21, उदयपुर ग्रामीण व आसपुर के लिए 20-20 तथा उदयपुर शहर विधानसभा के लिए 17 राउंड में गणना प्रस्तावित है।

उदयपुर लोकसभा की आठ सीटों की गणना 112 टेबल पर होगी और कुल 166 राउंड होंगे। सबसे पहले डाक मत पत्रों की गणना होगी। इसके बाद विधानसभा वार ईवीएम से मतों की गिनती की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि मतगणना दलों का अंतिम रेण्डमाईजेशन 4 जून को सुबह 5 बजे होगा। इसके बाद ही मतगणना दलों में शामिल कार्मिकों को गणना के लिए टेबल आवंटित की जाएगी।

यह नहीं ले जा सकते साथ में
मतगणना में आने वाले सभी कार्मिकों, प्रत्याशी, अभिकर्ताओं की मैटल डिटेक्टर से जांच की जाएगी। कोई भी व्यक्ति अपने साथ बीडी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा, माचिस, सेलफोन, मोबाइल, टेपरिकार्डर, रेडियो, ट्रांजिस्टर आदि नहीं ले जा पाएगा। जिन अधिकारियों को मोबाइल रखने की अनुमति दी जाएगी, उनके प्रवेश कार्ड के पीछे सक्षम प्राधिकारी की अनुमति संबंधी मुहर लगाई जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?