ई-पेपर

पाली में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या


गर्लफ्रेंड से मिलने गया था, परिजनों को शक होने पर उतारा मौत के घाट

पाली जिले के सुमेरपुर के निकट पुराड़ा गांव से 8 फरवरी को सुबह बिना बताए निकले प्रॉपर्टी डीलर सुरेश कुमार देवासी (30) का शव मंगलवार की रात को पिंडवाड़ा-उदयपुर हाइवे पर मोरस गांव की सरहद में जंगल में मिला। मृतक की कार घटनास्थल से 40 KM दूर उदयपुर के जंगल में मिली। मृतक के सीने में गोली धंसी हुई मिली, जबकि उसका शव जंगल में मिला।

पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में सामने आया है कि सुरेश प्रॉपर्टी का काम करता था, जिसका अफेयर आदिवासी युवती से था। प्रेमिका के बुलावे पर ही मृतक सुरेश 8 फरवरी को कार लेकर पुराड़ा गांव से निकला था। जंगल में इसकी भनक लगते ही उसकी प्रेमिका के रिश्तेदारों ने उसके सीने में गोली मार दी और उसकी कार को 40 किमी दूर उदयपुर जिले के जंगल में ले जाकर छिपा दिया। पिंडवाड़ा पुलिस ने हत्या के आरोप में संदेह के दायरे में आए तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे बुधवार देर रात तक पूछताछ जारी थी।

वह सुबह 6:11 बजे मोरस टोल प्लाजा को पार करके आगे बढ़ा था। इसके बाद उसे कॉल किया तो फोन नहीं लगा। पूरा दिन कॉल करने के बाद जब सुरेश का फोन नहीं लगा तो शनिवार देर शाम सुमेरपुर सदर थाने में उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई। रविवार और सोमवार को भी उसकी तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। मंगलवार शाम को पिंडवाड़ा पुलिस को मोरस पुलिस चौकी से 3 किलोमीटर दूर पहाड़ियों में सड़ी-गली हालत में शव मिला।

घर से निकलने के डेढ़ घंटे बाद से संपर्क टूटा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। शव पर तीन गोलियों के निशान मिले हैं। पुलिस ने तीन डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड टीम से पोस्टमॉर्टम करवाया। मेडिकल बोर्ड को सुरेश के सीने में फंसी हुई एक गोली मिली। यह गोली पिस्टल की है या देसी कट्‌टे की है, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि सुमेरपुर के निकट पुराड़ा गांव का मृतक सुरेश कुमार देवासी (30) के परिजन ने बताया था कि वह 8 फरवरी को पिंडवाड़ा की ओर जाने वाला था। तलाश के दौरान मंगलवार रात को मोरस पुलिस चौकी से करीब 3 किलोमीटर दूर जंगल में शव मिला। शव की हालत इतनी खराब थी कि उसे छूने से भी लोग कतरा रहे थे। समाजसेवी शिवा की मदद से शव को एम्बुलेंस से पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। जांच में सामने आया कि हत्यारों ने सुरेश के कागजात शव से एक किलोमीटर दूर फेंके। जबकि उनकी कार करीब 40 किलोमीटर दूर उदयपुर जिले की पहाड़ियों में छोड़ दी। सुरेश के मामा शंकर देवासी ने पिंडवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें लूट के इरादे से हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। शंकर देवासी ने बताया कि पाली के सुमेरपुर​ में ​​​​​​पुराड़ा का रहने वाला सुरेश देवासी प्रॉपर्टी और फाइनेंस का काम करता था। 8 फरवरी को सुबह करीब 4:30 बजे कार लेकर पिंडवाड़ा के लिए रवाना हुआ था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?