बेंगलुरु के फील्डर्स ने छोड़े 3 कैच, पडिक्कल के डायरेक्ट हिट से डु प्लेसिस आउट; मोमेंट्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को लगातार दूसरी जीत मिली। टीम ने बेंगलुरु को उसी के होमग्राउंड पर 28 रन से हरा दिया। RCB के फील्डर्स ने मैच में कुल 3 कैच छोड़े। इनमें फिफ्टी लगाने वाले क्विंटन डी कॉक और 40 रन बनाने वाले निकोलस पूरन को जीवनदान देना भारी पड़ गया।
देवदत्त पडिक्कल के डायरेक्ट हिट से फाफ डु प्लेसिस रनआउट हुए। वहीं निकोलस पूरन ने रीस टॉप्ली के खिलाफ 3 लगातार सिक्स लगाए, इनमें एक सिक्स तो स्टेडियम के बाहर गया, जो 106 मीटर का रहा।
रजत पाटीदार ने छोड़ा कैच, राहुल अगली ही बॉल पर आउट
बेंगलुरु (RCB) के रजत पाटीदार ने छठे ओवर में लखनऊ (LSG) के कप्तान केएल राहुल का कैच छोड़ दिया। ग्लेन मैक्सवेल ने ओवर की दूसरी बॉल गुड लेंथ पर फेंकी, राहुल ने स्वीप शॉट खेला। बॉल स्क्वेयर लेग की ओर गई, यहां खड़े रजत ने हवा में जम्प किया, बॉल उनके हाथ से टकराई लेकिन गेंद छूटकर बाउंड्री के बाहर चली गई। राहुल को 6 रन मिले।
मैक्सवेल ने फिर तीसरी बॉल ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच फेंकी। राहुल ने शॉट खेला लेकिन पॉइंट पोजिशन पर मयंक डागर के हाथों कैच हो गए। राहुल ने 14 बॉल पर 20 रन बनाए।
मैक्सवेल ने डी कॉक को दिया जीवनदान
RCB के स्टार प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल ने भी कैच ड्रॉप कर दिया। 7वें ओवर की दूसरी बॉल रीस टॉप्ली ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर फेंकी। क्विंटन डी कॉक ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन बॉल मिड-ऑफ की दिशा में खड़ी हो गई। मैक्सवेल पीछे की ओर 20 मीटर दौड़कर बॉल के पास पहुंचे, उन्होंने बॉल को हाथ भी लगाया लेकिन कैच नहीं पकड़ सके। डी कॉक इस वक्त 32 रन के स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे, उन्होंने 81 रन की पारी खेल दी।
अनुज रावत ने छोड़ा पूरन का कैच
बेंगलुरु से मैच में तीसरा कैच अनुज रावत ने छोड़ा। 17वें ओवर की तीसरी बॉल टॉप्ली ने ऑफ स्टंप के बाहर स्लोअर फेंकी, निकोलस पूरन ने बड़ा शॉट खेला लेकिन बॉल स्क्वेयर लेग की दिशा में खड़ी हो गई। विकेटकीपर अनुज रावत दौड़कर आए, वह गेंद तक पहुंच भी गए लेकिन कैच नहीं पकड़ सके।
कैच ड्रॉप के वक्त पूरन 2 रन बनाकर खेल रहे थे, उन्होंने जीवनदान का फायदा उठाया और 21 बॉल पर 40 रन की पारी खेल दी।