ई-पेपर

PWD बोला-केजरीवाल के घर में ₹5.6 करोड़ के 80 पर्दे


₹15 करोड़ की सेनेटरी फिटिंग, भाजपा बोली- ₹12 लाख का स्मार्ट टॉयलेट गायब

दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल के 6 फ्लैग स्टाफ रोड बंगला खाली करने के बाद PWD की ओर से इन्वेंट्री लिस्ट (सामान की सूची) रविवार को जारी की गई। इसमें बताया गया है कि केजरीवाल के घर में बॉडी सेंसर और रिमोट कंट्रोल सिस्टम वाले कुल 80 पर्दे लगे थे। इन पर्दों की कीमत 4 करोड़ से 5.6 करोड़ रुपए थी। साथ ही बाथरूम में 15 करोड़ रुपए की वाटर सप्लाई और सेनेटरी फिटिंग की गई थी। इसके अलावा लिस्ट में किचन और बाथरूम के भी लाखों करोड़ों की कीमत वाले सामान का जिक्र है।

लिस्ट जारी होने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- CM आवास में फुली ऑटोमैटिक सेंसर वाली स्मार्ट टॉयलेट सीट लगाई गई थी। इसमें आटोमैटिक ओपन-क्लोज सीट, हीटेड सीट, वायरलेस रिमोट डियोडोराइजर और आटोमैटिक फ्लशिंग जैसी सुविधाएं थीं। इसकी कीमत 10-12 लाख रुपए के बीच थी। यह सीट अब गायब है। इसके साथ ही कई करोड़ रुपए की लागत का सजावटी सामान भी गायब है।

विजिलेंस डिपार्टमेंट की 12 मई 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घर पर 33.49 करोड़ रुपए खर्च हुए थे।

भाजपा नेता बोले- केजरीवाल महाराजाओं की तरह सुख भोग रहे थे

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि लंबे समय से भाजपा यह मांग कर रही है कि CM आवास की जानकारी मीडिया के सामने लाई जाए और आज जो इन्वेंट्री लिस्ट (सामान की सूची) सामने आई है, उससे यह जाहिर होता है कि आखिर केजरीवाल इस बंगले में मीडिया को इनवाइट क्यों नहीं कर रहे थे। CM आवास की चाबी PWD की बजाय चोरी छिपे CM आतिशी को क्यों सौंप दी गई। सचदेवा और गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल खुद को आम आदमी बताकर कभी बंगला और कार नहीं लेने की बात कहकर सत्ता में आए थे। इन्वेंट्री लिस्ट के अनुसार वे राजा महाराजाओं की तरह सुख भोग रहे थे। इन्वेंट्री लिस्ट में CM हाउस में एक करोड़ की टॉयलेट सीट का जिक्र है, बंगले में 5.6 करोड़ रुपए के पर्दे लगे हैं। CM हाउस में 15 करोड़ से ज्यादा की सैनेटरी फिटिंग की गई है।

दिल्ली CM आतिशी बोलीं- भाजपा जिसे चाहे अलॉट कर दे

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा बंगला जिसे चाहे उसे अलॉट कर सकती है। आप बंगले के लिए सरकार में नहीं आई है। वह दिल्ली की जनता के काम करने के लिए सत्ता में आई है। अगर भाजपा की केंद्र सरकार, CM को CM आवास देना नहीं चाहती तो वह उन्हें मुबारक हम दिल्लीवालों के लिए सड़क पर रहकर भी काम कर लेंगे।

मालीवाल बोलीं- कौन भरता है इन सब का बिल…

आप राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि जिस महापुरुष ने यह महल बनाया, उसी ने शीला जी के घर में लगे 10 AC के लिए कहा था कि कौन भरता है इन सब का बिल? मैं और आप भरते हैं। मेरा तो कलेजा कांप उठता है, यह सोचकर कि जब दिल्ली की 40% जनता झुग्गियों में रहती है, तब कोई CM कैसे ऐसे आलीशान घर में रह सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?