ई-पेपर

जयपुर के ITI में स्टूडेंट से रैगिंग


चाकू दिखाकर जमकर पीटा, मुर्गा बनाया; कहा- भाई साहब बोला कर

जयपुर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में रैगिंग का मामला सामने आया है। कॉलेज के दो सीनियर स्टूडेंट युवराज (26) और पुष्पेंद्र (27) ने जूनियर स्टूडेंट को चाकू दिखाकर जमकर पीटा। उसे मुर्गा भी बनाया। उससे कहा कि ‘भाई साहब बोला कर।’ बनीपार्क थाना क्षेत्र के ITI में 12 सितंबर को यह घटना हुई है। सीनियर स्टूडेंट ने इसका वीडियो भी बनाया था। 23 साल के पीड़ित स्टूडेंट ने युवराज और पुष्पेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

कॉलेज के पहले दिन भी की थी मारपीट
बनीपार्क थाना अधिकारी महेश शर्मा ने बताया- रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि वह फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है। इसी महीने में एडमिशन लिया था। 2 सितंबर को उसका कॉलेज में पहला दिन था। युवराज (मोटर व्हीकल) और पुष्पेंद्र (वेल्डर ट्रेड) सेकेंड ईयर के स्टूडेंट हैं। वह उन्हें पहले से जानता भी नहीं है। कॉलेज के पहले दिन युवराज और पुष्पेंद्र उसके पास आए और धक्का-मुक्की करने लगे। वहां मौजूद टीचर ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। 12 सितंबर को पीड़ित स्टूडेंट ITI पहुंचा। एक बार फिर उसका सामना पुष्पेंद्र और युवराज से हुआ। आरोप है कि दोनों ने पीड़ित को एक कमरे में बुलाया। इसके बाद मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान चाकू भी दिखाया। इस दौरान मुर्गा भी बनाया।

केस 1 : पहाड़ी पर बुलाकर 50 स्टूडेंट्स को मुर्गा बनाया

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में 50 से ज्यादा मेडिकल स्टूडेंट्स को सीनियर्स ने रैगिंग के लिए कॉलेज के पास एक पहाड़ी पर बुलाया। पहाड़ी पर बुलाने की वजह थी कि कॉलेज कैंपस में सीसीटीवी लगे हुए हैं। पहाड़ी पर पहुंचने के बाद जूनियर स्टूडेंट्स से 300 से ज्यादा उठक-बैठक कराई, मुर्गा बनाया। जो छात्र थक गए, उनसे हाथों में पत्थर लेकर एक्सरसाइज कराई। इस टॉर्चर की वजह से एक बच्चे की किडनी और लिवर डैमेज हो गया था। पहले डूंगरपुर के हॉस्पिटल में इलाज कराया। फिर गुजरात में लेकर गए।

केस 2 : इतना टॉर्चर किया कि सुसाइड के बारे में सोचने लगी छात्रा

25 अगस्त 2023 को जोधपुर में 6 सीनियर छात्राओं ने जूनियर छात्रा की हॉस्टल में रैगिंग ली। छात्रा गर्ल्स हॉस्टल में सहेली से किताब लेने गई थी। वहां सीनियर ने उसे ऊपर बुलाकर रैगिंग की। कपड़ों को लेकर कमेंट किए। इतना ज्यादा टॉर्चर किया कि वह सुसाइड का सोचने लगी। रक्षाबंधन पर घर गई तो रैगिंग के डर से वापस कॉलेज जाने को तैयार नहीं हुई। परिजनों ने पूछा तो उसने पूरी बात बताई।

केस 3: सीकर में संदिग्ध परिस्थिति में मिला स्टूडेंट का शव

सीकर के मेडिकल कॉलेज में जुलाई 2023 में एक छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। परिजनों ने उसकी हत्या के आरोप लगाए। परिजनों का कहना था कि उन्हें बेटे के दोस्त ने बताया था कि उसे सीनियर परेशान कर रहे थे। थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स ने उसे मुर्गा बनाकर मारपीट की थी। उसकी मेडिकल रिपोर्ट में भी चोट की बात सामने आई थी।

केस 5 : सीनियर छात्रों ने फ्लैट पर बुलाकर रैगिंग ली

RUHS में पिछले साल सितंबर में सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों को फ्लैट पर बुलाकर रैगिंग ली। जूनियर छात्राें ने परेशान होकर यूजीसी को मेल पर शिकायत भेजी। एंटी रैंगिग कमेटी ने छात्रों के बयान लेकर जांच की। इसके बाद 12 छात्रों को 6 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। उनके कॉलेज आने-जाने और हॉस्टल में आने पर रोक लगा दी गई। उनके सेंकेंड ईयर की परीक्षा देने पर रोक लगा दी गई। RUHS में पिछले साल रैगिंग का मामला सामने आने के बाद 12 दोषी स्टूडेंट्स को 6 महीने के लिए सस्पेंड किया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?